Lagatar Desk: ‘बिग बॉस 13’ से मशहूर हुई शहनाज गिल इन दिनों अपनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर चर्चा में हैं. तो वहीं दूसरी ओर एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमे वो अपनी फेक इंस्टाग्राम अकाउंट चलाती हुईं नजर आ रही हैं. बता दें कि कई सितारे अपना ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के साथ-साथ फेक अकाउंट भी चलाते हैं. मीडिया ने भी शहनाज गिल को अपना फेक अकाउंट चलाते हुए पकड़ा है. बीती रात को शहनाज गिल सलमान खान से मिलकर गाड़ी में घर जा रही थीं, तभी पैपराजी ने उन्हें घेर लिया और कार में उन्हें इंस्टाग्राम चलाते हुए स्पॉट किया.
View this post on Instagram
शहनाज गिल को देखा गया कि उन्होंने सलमान खान के साथ खिंचवाई लेटेस्ट फोटो को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया. इस दौरान वह फेक अकाउंट चलाती हुई दिखाई दी. लोगों की नजर उनकी फेक अकाउंट पर गई. ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं, जिसमे तरह तरह के कमेंट देखने को मिल रहे है.
इसे भी पढ़ें: SC ने डीयू के पूर्व प्रोफेसर साईबाबा को बरी करने का बंबई उच्च न्यायालय का आदेश रद्द किया
[wpse_comments_template]