Chandil (Dilip Kumar) : सरकारी विद्यालयों के कक्षा एक से सात में अध्ययनरत विद्यार्थियों का वार्षिक योगात्मक मूल्यांकन छह से 13 मई तक होगा. सभी परीक्षाएं सुबह 07:30 से 09:30 बजे तक एक पाली में आयोजित किया जाना है. पूर्व निर्धारित कैलेंडर के अनुसार 26 व 27 अप्रैल और दो मई को दो पालियों में परीक्षा होगी. इस संबंध में झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, रांची के निर्देशक पर किरण कुमारी पासी ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एवं सभी जिला शिक्षा अधीक्षक सह अपर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, समग्र शिक्षा झारखंड को पत्र प्रेषित किया है.
इसे भी पढ़ें :किरीबुरू : ओल चिकी लिपि की परीक्षा में 66 विद्यार्थियों ने लिया भाग
मौखिक होगी पहली और दूसरी कक्षा की परीक्षा
पत्र में बताया गया है कि कक्षा पहली और दूसरी की परीक्षाएं मौखिक होगी. पहली और दूसरी कक्षा की परीक्षाएं तीन दिन होगी. पहले दिन हिंदी, उर्दू, बांग्ला, ओडिया व अन्य जनजातीय भाषा, दूसरे दिन अंग्रेजी और तीसरे दिन गणित की परीक्षा होगी. कक्षा तीन से पांच तक इसके अलावा चौथे दिन पर्यावरण अध्ययन की परीक्षा होगी. कक्षा छह व सात के विद्यार्थियों की 13 मई तक परीक्षा होगी. वहीं संताली, हो, ओडिया, मुंडारी, कुडुख विषयों के लिए कक्षावार प्रश्न-पत्र विद्यालय स्तर पर तैयार किए जाएंगे. वार्षिक परीक्षा / योगात्मक मूल्यांकन के रिपोर्ट कार्ड वितरण के लिए विद्यालय स्तर पर अभिभावकों की संगोष्ठी आयोजित की जाएगी.
इसे भी पढ़ें :मुसाबनी : सुरदा मेला व सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुये विधायक
[wpse_comments_template]