Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) मौसम विभाग ने 27 अप्रैल को धनबाद जिला सहित संताल के देवघर, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ तथा साहिबगंज के साथ राज्य के दक्षिणी और निकटवर्ती मध्य भाग के जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी दी है. विभाग ने इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सावधान रहने को कहा है. विभाग के अनुसार इसके पूर्व 26 अप्रैल को राज्य में कहीं-कहीं गर्जन, वज्रपात और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है.
बोकारो थर्मल में हुई सबसे अधिक बारिश
पिछले 24 घंटों में राज्य में सबसे अधिक बारिश बोकारो थर्मल में 30.2 मिलीमीटर दर्ज की गई. धनबाद जिले के मैथन डीवीसी में 19.8, पपुनकी में 15.8, मैथन शहरी में 15.2, पंचेत डीवीसी में 6.4, धनबाद में 6.2, पुटकी में 6.2, पूर्वी टुंडी में 5.2, गोविंदपुर डीवीसी में 3.6, पंचेत में 3.4, टुंडी में 2.4, मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा संताल के जामताड़ा में 8.2, साहिबगंज केवीके में 2, गोड्डा केवीके में 0.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. एक मई तक राज्य में कहीं-कहीं बारिश की संभावना है.
मौसम ने लगातार पांचवें दिन जिलावासियों को भीषण गर्मी से राहत दी है. 20 अप्रैल को अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस पर था. इसके बाद पांच दिनों से तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के नीचे बना हुआ है. इसी कड़ी में 25 अप्रैल को भी जिले का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि दिन में धूप खिली और मौसम शुष्क रहा.
[wpse_comments_template]