Manoharpur (Ajay Singh) : गोइलकेरा थाना हत्याकांड मामले में फरार दोनों अभियुक्त डीबर कोड़ाह एवं कदमा बोयपाई को गोइलकेरा पुलिस गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक गोइलकेरा थाना हत्याकांड 35/17 दिनांक 25.9.17 धारा 302 /201/ 34 भा0 द0 वि0 मामले में दोनों ही अभियुक्त फरार थे. उन दोनों के फरार होने के चलते न्यायालय ने लाल वारंटी अभियुक्त घोषित किया था. वहीं पुलिस द्वारा गिरफ्तार डीबर कोड़ाह और कदमा बोयपाई को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें : किरीबुरू : सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में पीसीएस स्कूल के 84 फीसदी बच्चे हुए सफल
[wpse_comments_template]