Dhanbad : राजगंज के दलूडीह स्थित बड्स गार्डन स्कूल का दसवीं बोर्ड में शानदार रिजल्ट रहा, जिसमें अर्णव मित्तल 97% नंबर प्राप्त कर स्कूल टॉपर बना. 96.4 % अंक लाकर आर्यन कुमार सेकेंड टॉपर बना तथा थर्ड टॉपर के रूप में साक्षी कुमारी, राहुल कुमार साव तथा अर्व सिन्हा ने 96% नंबर प्राप्त किए हैं.
![](https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/05/sakshi-kumari-274x300.jpeg)
पूरे विद्यालय में कुल 32 बच्चों ने 90% से ऊपर नंबर प्राप्त किया है. इसके अलावा सानिया परवीन 95% , सुजीत कुमार 94.2 % , संस्कृति ,अनुप्रिया कुमारी 93 %, व निशा कुमारी, सक्षम श्रीवास्तव , अभिषेक कुमार मान , अतुल्य राज ,अभिजीत कुमार , आयुष कुमार 92 % , कुमकुम कुमारी, रवि किशोर महतो ,सजल पाठक खुशी कुमारी, निशा रानी, वर्षा महंत, अनुष्का कुमारी 91 प्रतिशत नंबर प्राप्त किए हैं. छात्र छात्राओं के इस शानदार रिजल्ट के लिए स्कूल के शिक्षकों में उत्साह का माहौल है.
इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन ए के पाल, प्राचार्य प्रमोद चौरसिया के अलावे पुष्पा दुबे अर्चना सिंह, रविंद्र महतो, अनिर्माण चौधरी ,जय किशोर, चंदन कुमार ,सोमेंन सेन, मंजू कुमारी, बबीता रानी, अक्षय कुमार एवं अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकाएं बच्चों को बधाई दी है.
[wpse_comments_template]