Kolkata : साइक्लोन मोका को लेकर नया अपडेट सामने आया है. खबर आयी है कि यह शुक्रवार रात मध्य और इससे सटे दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने जानकारी दी है कि चक्रवाती तूफान पिछले कुछ घंटों में 15 किमी प्रति घंटे की स्पीड से उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ा है. कहा कि 14 मई की दोपहर साइक्लोन मोका बांग्लादेश के कॉक्स बाजार और म्यांमार के क्यौकप्यू को पार कर जायेगा. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
ESCS MOCHA located near latitude 15.4 N and longitude 89.1 E, about 570 km NNW of Port Blair, 730 km SSW of Cox’s Bazar (Bangladesh) and 660 km SW of Sittwe (Myanmar). To cross SE Bangladesh and N Myanmar coasts around noon of 14th May, as a VSCS. pic.twitter.com/2WI6pDBUSI
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 13, 2023
रिफ्यूजी कैंप में 8 लाख 80 हजार रोहिंग्या रहते हैं
इस समय हवा की स्पीड 150-160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 175 किमी प्रति घंटा रह सकती है. वर्ल्ड मेट्रोलॉजिकल ऑर्गेनाइजेशन के अनुसार साइक्लोन के कारण अगर बाढ़ आती है या लैंडस्लाइड होता है तो ये चक्रवाती तूफान बांग्लादेश-म्यांमार बॉर्डर पर स्थित रोहिंग्या रिफ्यूजी कैंप में तबाही मचा सकता है. जानकारी के अनुसार इस रिफ्यूजी कैंप में लगभग 8 लाख 80 हजार रोहिंग्या रहते हैं.
बंगाल में NDRF की 8 टीमों सहित, 200 बचावकर्मी तैयार
मौसम विज्ञान विभाग ने जानकारी दी है कि तूफान वर्तमान समय में उत्तर-उत्तरपूर्व की ओर बढ़ गया है. अंडमान-निकोबार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में अलर्ट जारी किया जा चुका है. बंगाल के दीघा में NDRF की 8 टीमों और 200 बचावकर्मियों को अलर्ट मोड में रखा गया है. 100 बचावकर्मी रिजर्व में रखे गये हैं.
रोहिंग्या के रिफ्यूजी कैंप के लिए WHO राहत किट भेजेगा
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) साइक्लोन मोका को लेकर चिंतित है. खबर है कि WHO रोहिंग्या रिफ्यूजी कैंप के लिए 33 मोबाइल मेडिकल टीमों, 40 एंबुलेंस सहित इमरजेंसी सर्जरी और हैजा किट भेजने में जुटा हुआ है. म्यांमार से आयी सूचना के अनुसार रखाइन राज्य में निचले इलाकों के निवासियों ने शुक्रवार को अपने घरों को छोड़कर राजधानी सितवे की शरण ली है. मठों में भी लोग शरण ले रहे हैं. IMD के सीनियर वैज्ञानिक संजीव द्विवेदी ने ताजा जानकारी देते हुए कहा है कि चक्रवाती तूफान 13 मई को अपने चरम पर रहेगा. कहा कि लगातार इसकी निगरानी की जा रही है.
मछुआरों को सलाह, बंगाल की खाड़ी में न जायें
मौसम विभाग ने मछुआरों और जहाजों को रविवार तक मध्य और उत्तरपूर्व बंगाल की खाड़ी और उत्तरी अंडमान सागर में जाने से मना किया है. साथ ही पहले से समुद्र में मौजूद जहाजों को तट पर लौटने के लिए कहा गया है. : साइक्लोन मोका के कारण त्रिपुरा और मिजोरम में आज भारी बारिश होने की संभावना है. रविवार की बात करें तो नगालैंड, मणिपुर और साउथ असम में कई जगहों पर बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को तूफान उत्तर-उत्तरपूर्व दिशा में मुड़ जाएगा. तूफान बांग्लादेश के कॉक्स बाजार और म्यांमार के सित्तवे शहर के बीच लैंडफॉल करेगा.. इस क्रम में 175 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.
[wpse_comments_template]