- तीन प्रभावित नहीं आये, उनके घर जाकर भूमि का पट्टा देंगे सीओ
Ranchi : रांची स्मार्ट सिटी निर्माण में विस्थापित हुए 25 में से 22 परिवारों को पुनर्वास के लिए शुक्रवार को नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से 10-10 डिसमिल जमीन का भूमि बंदोबस्ती पर्चा दिया गया. समाहरणालय ब्लॉक A स्थित उपायुक्त सभागार में सचिव, नगर विकास विभाग एवं आवास विभाग विनय चौबे की उपस्थिति में पर्चा वितरण किया गया. इस दौरान सूडा निदेशक अमित कुमार, रांची उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता राजेश बरवार समेत कई अधिकारी उपस्थित थे.
सीएम के निर्देश पर पुनर्वास की व्यवस्था
विनय चौबे ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर सभी को विस्थापित करने से पहले पुनर्वास की व्यवस्था की गयी है. 25 प्रभावितों को मकान बनाने के लिए 10-10 डिसिमल जमीन का पट्टा दिया गया है. उन्होंने बताया कि सभी प्रभावितों को अंबेडकर योजना की तर्ज पर जुडको लिमिटेड के सीएसआर फंड से आवास का निर्माण कराया जाएगा. इस पर प्रति आवास 130000 रुपये खर्च होंगे.
इन 22 परिवारों को मिला जमीन का पट्टा
संतोष तिग्गा, गिन्नी कच्छप, पुनीत किस्पोट्टा, अजय कच्छप, संजय कच्छप, मंजू मिंज, अरविंद टोप्पो, सुनील मिंज, राजेश लिंडा, फिलिप मिंज, रुपेश मिंज, चंदा मिंज, जयंत आईन्द, नंदिया मिंज. पिरी कच्छप, धनई कुजूर, मधु एक्का, राम जतन साहू, संध्या आईन्द, सरोज आईन्द, प्रभात एक्का व सुशील मिंज. तीन प्रभावित बुधु अहिर, अमित कच्छप एवं सोमा संगा के उपस्थित नहीं होने के कारण उनसे मिलकर पर्चा उपलब्ध कराने का निर्देश अंचल अधिकारी को दिया गया है.
इसे भी पढ़ें – रांची सीवरेज-ड्रेनेज योजना के बचे 3 जोन का काम जल्द होगा शुरू
[wpse_comments_template]