Dumaria (Sanat Kumar Pani) : धालभुमगढ़ थाना क्षेत्र के सोनाखुन के समीप हाईवे पर 28 जून बुधवार को हुई बाइक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल डुमरिया थाना क्षेत्र के रांगामाटिया टोला दासोडीह निवासी लोदो टुडू की मौत गुरुवार को एमजीएम में इलाज के दौरान हो गई. इस दुर्घटना में ओड़िशा के एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी. गंभीर रूप से घायल लोदो टुडू को अनुमंडल अस्पताल घाटशिला में इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए एमजीएम जमशेदपुर रेफर किया गया था. युवक के सिर में गंभीर चोट लगी थी.
[wpse_comments_template]