Manoharpur (Ajay Singh) : गोइलकेरा थाना अंतर्गत हत्याकांड में फरार चल रहे मुख्य अभियुक्त रवीन्द्र पूर्ति उर्फ रवि को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. रवि पूर्ति पर जमीन विवाद को लेकर उनपर छह लोगों के हत्या करने का आरोप है. आरोपी के विरुद्ध गोइलकेरा थाना में मामला दर्ज था. आरोपी हत्याकांड का प्राथमिकी अभियुक्त है तथा गांव कुरकुटिया थाना गोइलकेरा जिला पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा का रहने वाला है. आरोपी रवि पूर्ति के विरुद्ध न्यायालय ने कुर्की जब्ति का नोटिस जारी किया गया था जिसे गिरफ्तार कर पुलिस ने शुक्रवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
इसे भी पढ़ें : बड़कागांव : मुखिया प्रतिनिधि ने निजी खर्च से विश्रामपुर पुल पर कराई साफ-सफाई
[wpse_comments_template]