Baharagora (Himangshu Karan) : बहरागोड़ा प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को एक कार्यक्रम का आयोजन कर 90 लाभुकों के बीच बत्तख चूजा का वितरण किया गया. मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत सभी को चूजा प्रदान किया गया. इसके लिए चयनित 90 प्रतिशत अनुदान वाले 90 लाभुकों के बीच 15-15 की संख्या में बत्तख चूजा वितरित किया गया. इस अवसर पर प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार सिंह ने संक्षिप्त रूप में बत्तख पालन के विषय में लाभुकों को बताया. इस अवसर पर प्रखंड के उप प्रमुख मनोरंजन होता तथा कई लाभुक उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : ओलचिकी हूल बैसी ने संताली के लिए पूरे भारत में उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
[wpse_comments_template]