Baharagoda (Himangshu Karan) : बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत पाथरा पंचायत के पाथरा गांव निवासी पिंटु कर्मकार के माताजी सोमवारी कर्मकार का गंभीर बीमारी होने के कारण इलाज के दौरान पिछले दिनों झाड़ग्राम में देहांत हो गया था. परिवार अत्यंत गरीब होने से श्राद्धकर्म करने में आर्थिक संकट का सामना करना पढ़ रहा था. जिसकी सूचना पाते हैं मानुषमुड़िया पंचायत के मुखिया राम मुर्मू ने मंगलवार को परिवार से मिल कर श्राद्धकर्म के लिए आर्थिक सहयोग किया. इस मौके पर लिपू गिरि, विश्वजीत राना, पापू गिरि, कृष्णो मान्ना आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर : सर्पदंश से महिला की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
[wpse_comments_template]