जिला परिषद सदस्यों ने दिया धरना
Latehar: जिला परिषद सदस्यों ने समाहरणालय स्थित जिला परिषद कार्यालय के मुख्य द्वार पर एक दिवसीय धरना दिया. जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी ने कहा कि जिले के अधिकारी जिला परिषद की बैठकों को गंभीरता से नहीं लेते हैं. जिला परिषद की बैठकों में लिए गये निर्णयों का अनुपालन अधिकारियों के द्वारा नहीं किया जाता है, ऐसे मे बैठक आयोजित करने का क्या औचित्य है. उन्होने अधिकारियों की कार्यप्रणाली में बदलाव लाने की अपील की. कहा कि जिला परिषद के सभी सदस्य निर्वाचित हो कर आए हैं. आम जनता के प्रति उनकी कोई जवाबदेही है. जिप उपाध्यक्ष अनिता सिंह ने जिला परिषद सदस्यों को उचित मान सम्मान देने की मांग की. उन्होंने जिला परिषद की स्थायी समिति का गठन कराने की मांग की. कहा कि जिप सदस्यों की समस्याओं व सवालों का शीघ्र निष्पादन किया जाना चाहिए. जिप सदस्य संतोषी शेखर ने जिले में गिरती शिक्षा व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लगाया. उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में व्यापक भ्रष्टाचार है. इसे दूर किया जाना चाहिए. उन्होंने जवाहर नवोदय विद्यालय व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में नामांकन में किये गये फर्जीवाड़ा की जांच करने की बात कही. जिप सदस्य कन्हाई सिंह ने जिला परिषद की मासिक बैठक आयोजित करने की मांग की. उन्होंने कहा कि विभागीय लापरवाहियों के कारण अपने-अपने क्षेत्र से लाभुक समितियों को दी गयी योजनाओं को महिनों से लंबित रखा गया है. जिप सदस्य विनोद उरांव ने कहा कि जिला परिषद का अपना कार्यालय आज तक नहीं है. विकास भवन तो बनाया गया है, लेकिन उसे नगर पंचायत कार्यालय को आवंटित कर दिया गया है. धरना के बाद उपायुक्त को संबोधित एक मांग पत्र जिला योजना पदाधिकारी संतोष भगत को सौंपा गया. मौके पर जिप सदस्य जीरा देवी, रमेश राम, चंचला देवी,बलवंत सिंह समेत कई लोग शामिल थे.
————
30 सितंबर को समाप्त हो जायेगी बिजली बिल ब्याज माफी योजना
Latehar: कनीय विद्युत अभियंता अंकित कुमार ने कहा कि आगामी 30 सितंबर को बिजली बिल में ब्याज माफी योजना समाप्त हो जायेगी. उन्होंने इस योजना का लाभ उठाने की अपील उपभोक्ताओं से की. उन्होने कहा कि बकायेदार अथवा वैसे उपभोक्ता जिनका बिजली कनेक्शन कट गया है वे भी इस ब्याज माफी योजना का लाभ ले कर बिजली कनेक्शन पुन: प्राप्त कर सकते हैं. अंकित कुमार मंगलवार को मनिका प्रखंड के विद्युत शक्ति उपकेंद्र में आयोजित ब्याज माफी योजना शिविर को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने लोगों से नियमित बिजली बिल जमा करने की अपील की. कहा कि बिजली बिल बकाया रहने पर सर्टिफिकेट केस व कुर्की की भी कार्रवाई की जा सकती है. उन्होंने कहा कि बिजली कनेक्शन कट जाने के बाद बाइपास कर बिजली जलाते पकड़े जाने पर जुर्माना व कानूनी कार्रवाई की जाएगी. शिविर में कुल छह उपभोक्ताओं ने ब्याज माफी योजना का लाभ लिया. इन छह उपभोक्ताओं के कुल 1,69,810 रुपये का ब्याज माफ किया गया. मौके पर अकबर अंसारी, अमीर खान व ज्ञानचंद कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.
———-
संयुक्त सचिव ने संकल्प सप्ताह को लेकर की ऑनलाइन बैठक
Latehar: भारत सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव करमा जिम्पा भूटिया ने संकल्प सप्ताह को ले कर ऑनलाइन बैठक की. बैठक में उपायुक्त हिमांशु मोहन समेत जिले के तमाम आला अधिकारी जुड़े थे. संयुक्त सचिव ने बताया कि प्रधानमंत्री के द्वारा आगामी 30 सितंबर को आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम सह संकल्प सप्ताह का शुभारंभ दिल्ली में किया जाएगा. सभी आकांक्षी प्रखंडो में तीन अक्टूबर से नौ अक्टूबर तक संकल्प सप्ताह का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आकांक्षी प्रखंडों में जो पांच इंडिकेटर ग्रुप रखे गए हैं उनमें स्वास्थ्य व पोषण, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, सामाजिक विकास, मूलभूत सुविधाओं को शामिल किया गया है. दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चयनित जिला एवं प्रखंड स्तर से एक–एक अधिकारी एवं एक जनप्रतिनिधि नामित किये गये हैं. जिला योजना पदाधिकारी संतोष भगत ने बताया कि नीति आयोग द्वारा चयनित आकांक्षी प्रखंड के तहत महुआडांड़ प्रखंड में संकल्प सप्ताह का आयोजन किया जायेगा. संकल्प सप्ताह के तहत तीन अक्टूबर को संपूर्ण स्वास्थ्य-एक संकल्प का आयोजन विभिन्न हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर तथा पीएचसी पर किया जायेगा. चार अक्टूबर को सुपोषित परिवार-पोषण मेला, पांच अक्टूबर को स्वच्छता आधारित कार्यक्रम, छह अक्टूबर को ग्राम पंचायत भवन पर कृषि महोत्सव, सात अक्टूबर को प्राथमिक व मध्य स्कूलों में शिक्षा एक संकल्प से संबंधित कार्यक्रम, आठ अक्टूबर को आजीविका आधारित समृद्धि दिवस एवं नौ अक्टूबर को संकल्प सप्ताह-समावेश समारोह का आयोजन प्रखंड स्तर पर किया जायेगा. बैठक में सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रेणु रवि, जिला शिक्षा अधीक्षक कविता खलखो, जिला कृषि पदाधिकारी अमृतेश सिंह, जिला पशुपालन पदाधिकारी देवनाथ कुमार चौरसिया, प्रखंड विकास पदाधिकारी महुआडांड़ समेंत अन्य संबंधित पदाधिकारी आदि जुड़े थे.
————-
जश्न ए ईद मिलादुनबी की जुलूस 28 को
Latehar: जश्न ए ईद मिलादुनबी की जुलूस आगामी 28 सितंबर को लातेहार में निकाली जाएगी. इसकी जानकारी इंतजामिया कमिटी के रिजवान अली व आफताब आलम ने दी. उन्होंने बताया कि इस मौके पर जिला खेल स्टेडियम में अपराह्न 12 बजे से एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसमें कई नामचीन लोग शिकरत करेंगे. उन्होंने इस कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है.
[wpse_comments_template]