Bahragora (Himangshu karan) : बहरागोड़ा प्रखंड के एनएच 18 और बाजार रोड के संगम स्थल पर अवस्थित पीडब्ल्यूडी चौक पर लगे हाई मास्ट लाइट विगत कई महीना से खराब होने से शाम होते ही क्षेत्र में अंधेरा पसर जाता है. इससे सबसे अधिक परेशानी दूरगामी यात्रा करने वाले यात्रियों को बस पकड़ने के लिए अंधेरा में खड़ा रहना पड़ता है. इससे सांप बिच्छू आदि काटने का डर बना रहता है.
इसे भी पढ़ें : NIA की खालिस्तानी आतंकियों, गैंगस्टरों पर बड़ी कार्रवाई, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, यूपी के 51 ठिकानों पर रेड
यहां से आए दिन यात्री रांची, कोलकाता तथा भुवनेश्वर जाने के लिए नाइट कोच बसों के आने के इंतजार में खड़े रहते हैं. यात्रियों का कहना है कि इसी चौक से होकर आये दिन जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी का आना-जाना लगा रहता है, लेकिन इस और किसी का ध्यान नहीं देने के कारण लोगों में काफी आक्रोश है. यहां के न तो अधिकारी और न ही जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान दे रहे हैं.
[wpse_comments_template]