New Delhi : ऑपरेशन अजय की शुरुआत हो चुकी है. इसके तहत इजरायल के बेन गुरियन हवाई अड्डे से 212 भारतीय नागरिकों को लेकर पहला विमान आज दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरा. केन्द्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने वहां से सुरक्षित लौटे लोगों का स्वागत किया. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इस अवसर पर चंद्रशेखर ने कहा, इस मुश्किल समय में हम अपने लोगों के साथ हैं. साथ ही केन्द्रीय मंत्री ने इजरायल में रह रहे लोगों को धैर्य बनाये रखने का आग्रह किया.
#WATCH | Union Minister Rajeev Chandrasekhar says, “…Our government will never leave any Indian behind. Our government, our Prime Minister is determined to protect them, bring them back home safely. We are grateful to EAM Dr S Jaishankar, the team at the External Affairs… https://t.co/XPUDlnv3Lf pic.twitter.com/kZuaKmIYSY
— ANI (@ANI) October 13, 2023
#WATCH दिल्ली: ऑपरेशन अजय के तहत इज़रायल से भारत लाए गए एक भारतीय नागरिक ने कहा, “इज़रायल में युद्ध शुरू होने के बाद हमें भारत से हमारे परिवार और दोस्तों के फोन आने लगे थे, सभी हमारे लिए फिक्रमंद थे। मैं हमारे लिए इस ऑपरेशन के इज़रायल से भारत सुरक्षित लाए जाने पर भारत सरकार और… pic.twitter.com/8QDieymAou
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 13, 2023
#WATCH | Chants of ‘Vande Matram’ and ‘Bharat Mata Ki Jai’ by passengers on the first flight carrying 212 Indian nationals from Israel. The flight landed at Delhi airport earlier today.
(Video Source: Passenger) pic.twitter.com/qZSMyPZmwS
— ANI (@ANI) October 13, 2023
इससे पहले विदेश मंत्रालय ने साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग में प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारत का पूरा ध्यान इजरायल से भारतीयों को वापस लाने पर है. उन्होंने कहा कि वहां मौजूद भारतीय जो वापस लौटना चाहते हैं, उन्हें भारतीय दूतावास में पंजीकरण कराने को कहा गया है.
विदेश में अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए हम पूरी तरह प्रतिबद्ध
इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ऑपरेशन अजय शुरू करने की जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था कि इजरायल से भारतीयों को लाने के लिए विशेष चार्टर उड़ानें सहित अन्य इंतजाम किये जा रहे हैं. विदेश मंत्री ने एक्स पोस्ट पर लिखा, इजराइल से लौटने के इच्छुक हमारे नागरिकों की वापसी को सुविधाजनक बनाने के लिए ऑपरेशन अजय शुरू किया जा रहा है. विशेष चार्टर उड़ानें और अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं. कहा कि विदेश में अपने नागरिकों की सुरक्षा और भलाई के लिए हम पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं.
इजरायल में लगभग 18,000 भारतीय रह रहे हैं
जान लें कि वर्तमान में इजरायल में लगभग 18,000 भारतीय रह रहे हैं. भारत सरकार ने मदद के लिए फोन नंबर जारी किये हैं. दिल्ली कंट्रोल रूम के फोन नंबर 1800118797 (टोल फ्री), +91-11 23012113, +91-11-23014104, +91-11-23017905m +919968291988 हैं. ईमेल sceneroom@mea.gov.in है.
साथ ही तेल अवीव में भारतीय दूतावास ने 24 घंटे की आपातकालीन हेल्पलाइन स्थापित की है. इसे फोन नंबर +97235226748, +972-543278392 और ईमेल cons1.telaviv@mea.gov.in के जरिये इस्तेमाल किया जा सकता है.
एअर इंडिया ने 7 अक्टूबर से अपनी उड़ानें निलंबित कर दी हैं
एक बात और कि हमास का इजरायल पर हमला शुरू होने के बाद एअर इंडिया ने 7 अक्टूबर से अपनी सभी उड़ानें निलंबित कर दी हैं. यह देखते हुए भारत लौटने के इच्छुक लोगों की मदद के लिए ऑपरेशन अजय शुरू किया गया है. खबरों के अनुसार भारतीयों से इसके लिए कोई किराया नहीं लिया जाना है. सारा खर्च सरकार उठा रही है.
[wpse_comments_template]