मनोहरपुर- कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र पूजन शुरू
नोवामुंडी : महिलाओं ने की कलश स्थापन, मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की
चांडिल : गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई
या देवी सर्व भूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता से गुंजायमान हुआ आदित्यपुर
बहरागोड़ा : दुर्गा पूजा के लिए पंडाल निर्माण कार्य जोरों पर
चाईबासा : विधि विधान से की गयी कलश की स्थापन
Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : शारदीय नवरात्रि पर्व रविवार को कलश स्थापना के साथ शुरू हो गया. माता के प्रथम स्वरूप मां शैल पुत्री की पूजा अर्चना की गयी. ज्योतिषाचार्य मनीष दिवेदी ने बताया कि हिंदू धर्म में शारदीय नवरात्रि का विशेष महत्व है. मां दुर्गा की उपासना का पर्व साल में चार बार आता है. जिसमें दो गुप्त नवरात्रि और दो चैत्र व शारदीय नवरात्रि होती है. शारदीय नवरात्रि अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू होती है. इस वर्ष नवरात्रि की शुरुआत रविवार से हुई, 23 अक्टूबर को नवरात्रि समाप्त होगी. वहीं 24 अक्टूबर विजयादशमी या दशहरा का पर्व मनाया जाएगा.
हाथी पर सवार होकर आ रही हैं माता रानी : इस वर्ष शारदीय नवरात्रि में माता रानी हाथी पर सवार होकर धरती पर पधारी. यह एक शुभ संकेत है. इस वर्ष सर्वत्र संपन्नता रहेगी और देश में अच्छी वर्षा होने की भी संभावना है. देवी के इस वाहन का संदेश ये है कि आने वाले समय में देश को लाभ हो सकता है. लोगों को सुख-समृद्धि मिलेगी.
Manoharpur (Ajay Singh) : संत नरसिंह आश्रम मां नव दुर्गा मंदिर में रविवार को कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र पूजन प्रारंभ हुआ. शुभ मुहूर्त पर कलश घट का विधि विधान से स्थापना कर मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की आराधना की गई . मंदिर में लोगों का तांता लगा रहा. वहीं नवरात्र पर घरों में भी कलश घट की स्थापना की गयी. इसको लेकर बाजार में भी चहल-पहल बढ़ गयी है. पूजा सामग्री की दुकानें बाजार में जगह-जगह सज गयी हैम. पूजा के लिए मिट्टी की कलश, माता की चुनरी, मोती की माला, नारियल एवं अन्य पूजन सामग्री की जमकर खरीदारी हुई.
——-
नोवामुंडी : महिलाओं ने की कलश स्थापन, मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की
Noamundi (Sandip Kumar Prasad): गुवा रामनगर स्थित दुर्गा पूजा पंडाल में रविवार को नवरात्र प्रारंभ के साथ ही महिलाओं ने नवरात्रि को लेकर कलश स्थापना की. पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की गई. दिन के 11 बजे मंदिर के पुजारी मलय पाणिग्राही ने पूरे विधि विधान के साथ कलश की स्थापना की. वहीं कई महिलाओं ने अपने घरों में कलश स्थापना कर मां शैलपुत्री की पूजा की. इस दौरान कई महिलाएं 9 दिनों तक अन्न ग्रहण नहीं करेंगी.
————-
चांडिल : गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई
Chandil (Dilip Kumar) : चौका नवदुर्गा मंदिर में शारदीय नवरात्र के पहले दिन प्रतिपदा के अवसर पर देवी दुर्गा के पहले स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना श्रद्धा व भक्तिभाव से की गयी. देवी के दर्शन-पूजन के लिए पहले दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे. श्रद्धालुओं में महिलाओं की संख्या अधिक थी. इसके पूर्व सुबह में मंदिर से चौका तालाब तक गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई. कलश स्थापना के बाद देवी पूजन शुरू हुई. इसके साथ ही मंदिर में चंडीपाठ भी शुरू हुआ.
सज गया मां का दरबार : चौका में भक्तों ने देवी की पूजा-अर्चना के बाद मां का जयकारा लगाया. पूजा-अर्चना के बाद माता की आरती की गई. दोपहर में मंदिर परिसर में श्रीराम कथा पर प्रवचन शुरू हुआ, जो सात दिनों तक चलेगा. शक्तिपद चटर्जी श्रद्धालुओं को श्रीराम कथा सुनाएंगे. नवरात्र के अवसर पर मंदिर और पूरे परिसर में भव्य सजावट की गई है. यहां कई दुकानें सज गई हैं.
————
या देवी सर्व भूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता से गुंजायमान हुआ आदित्यपुर
Adityapur (Sanjeev Mehta) : शारदीय नवरात्र के पहले दिन कलश स्थापना के साथ ही या देवी सर्व भूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता …से मंदिर गुंजायमान हो गया. ऐसी मान्यता है कि मां शैलपुत्री की विधि पूर्वक पूजा करने से मन कभी अशांत नहीं रहता और घर में सौभाग्य का आगमन होता है. मां शैलपुत्री स्थायित्व व शक्तिमान का वरदान देती है. मां भवानी यूथ क्लब के द्वारा कलश यात्रा निकाल कर कलश स्थापना की गई. जिसमें यजमान सह अध्यक्ष अम्बुज कुमार, रामाशंकर पांडेय, सुभाष चंद्र बोस, दारा सिंह, बीके चौरसिया, उज्जावल पांडेय, प्रवीण पांडेय, हरेराम चौधरी, सुजीत आनंद, कुंदन कुमार, रवि कुमार, विजय झा, विनोद कुमार, लक्ष्मी नारायण मिश्रा, बिष्णु कांत पाण्डेय, राकेश कुमार दीपू सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं शामिल रही.
————–
बहरागोड़ा : दुर्गा पूजा के लिए पंडाल निर्माण कार्य जोरों पर
बहरागोड़ा (Himangshu karan) : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर दुर्गा पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर चल रहा है. विभिन्न पूजा कमियों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है. चौरंगी अवस्थित पूजा पंडाल का निर्माण बंगाल के कारीगरों के द्वारा भव्य रूप से किया जा रहा है. वहीं बहरागोड़ा के दुर्गाबाड़ी, इचड़ाशोल, केसरदा, खण्डमौदा, चित्रेश्वर, मानुषमुड़िया, जगन्नाथपुर, राजलाबांध, तिलो व शासन गामारिया की पूजा कमिटियां बेहतर तरीके से दुर्गा उत्सव को मनाने में लगी हुई हैं.
=============
चाईबासा : विधि विधान से की गयी कलश की स्थापन
chaibasa ( Ramendre kumar Sinha) : शारदीय नवरात्र आरंभ हो गया है. श्रद्धालुओं ने पूरे हर्षोल्लास के साथ मंदिरों व पूजा पंडालों में कलश स्थापन किया. मंदिरों व पूजा पंडालों में सुविधा के अनुसार कलश स्थापन कार्यक्रम किया गया. तुरी टोला पूजा पंडाल में सुबह 9.14 बजे कलश का स्थापना किया गया. महिला- पुरुषों ने मां दुर्गा की भक्ति भाव के साथ आराधना की.
इसे भी पढ़ें – जमशेदपुर : बस में आग लगने के मामले में अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज समेत दो खबरें
[wpse_comments_template]