Ranchi : पूर्व विधायक गौतम सागर राणा ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) में वापसी की है. शुक्रवार को पटना में आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने राणा को पार्टी की सदस्यता दिलायी. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहे गौतम सागर राणा की घर वापसी से झारखंड में पार्टी को मजबूती मिलेगी. आगामी चुनाव में भी इसका लाभ मिलेगा. सदस्यता ग्रहण करते समय बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, राष्ट्रीय महासचिव भोला प्रसाद यादव, राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक, बिहार प्रदेश प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव सहित कई नेता उपस्थित रहे.
बगोदर से पहली बार गौतम सागर राणा बने थे विधायक
गौतम सागर राणा पहली बार 1977 में बगोदर से विधायक चुने गये थे. वे विधान पार्षद भी रह चुके हैं. झारखंड बनने के बाद गौतम सागर राणा ने चार बार आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष रहे. बाद में उन्होंने अपनी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल लोकतांत्रिक बना ली. राणा जदयू, राजद और भाजपा में भी कुछ दिन रहे. ऐसा माना जाता है कि वह लालू प्रसाद के बेहद करीबी और विश्वासपात्र नेताओं में से एक रहे हैं.
[wpse_comments_template]