Ranchi : सरला बिरला पब्लिक स्कूल ने कक्षा 12वीं (2023-24 बैच) के छात्रों के लिए मिलन समारोह सह एक्सपीरियंशियल लर्निंग यात्रा का आयोजिन किया. छात्रों को पुरुलिया स्थित कुशल पल्ली रिसॉर्ट्स (अयोध्या हिल्स) ले जाया गया. जहां उनका पारंपरिक नृत्य के साथ स्वागत किया गया. छात्रों ने लंच करने के बाद पूल साइड पार्टी की. विद्यार्थियों ने गो कार्टिंग, बास्केटबॉल सहित कई खेलों में भाग लिया. इसके बाद शाम में स्टैंड-अप कॉमेडियन पीयूष शर्मा ने सभी को खूब हंसाया. इसके बाद छात्रों ने डीजे नाइट का आनंद लिया. छात्रों के लिए खेलों का भी आयोजन किया गया था. ताकि एकता और टीम वर्क की भावना को बढ़ावा दिया जा सके. इसके अलावा गाना और डांस के साथ कैंप फायर की भी व्यवस्था की गयी थी. अगली सुबह छात्रों ने वहां से विद्यालय के लिए प्रस्थान किया. इस यात्रा से छात्रों ने टीम भावना, समय-प्रबंधन और अनुशासन के गुण सीखे.
प्रिसिंपल ने यात्रा के अनुभवों से आनंद और सीख लेने की सलाह दी
विद्यालय के कार्मिक व प्रशासनिक प्रमुख डॉ. प्रदीप वर्मा ने हर साल एक्सपीरियंशियल लर्निंग यात्रा आयोजित करने के स्कूल के प्रयासों की सराहना की. साथ ही छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. प्राचार्या परमजीत कौर ने छात्रों को उनकी आगामी बोर्ड परीक्षा के लिए गुड विशेज दीं. साथ ही यात्रा के अनुभवों से आनंद लेने के साथ-साथ सीख लेने के लिए भी कहा. उन्होंने छात्रों से अच्छा नागरिक बनने और हमेशा जीवन मूल्यों को साथ लेकर चलने की बात कही. उन्होंने अपने स्कूल के प्रति समर्पित सेवा के लिए विद्यार्थी परिषद की सराहना की.
[wpse_comments_template]