Nirsa (Dhanbad) : निरसा थाना क्षेत्र के तेतुलिया मोड़ के पास स्थित सेवा क्लिनिक नर्सिंग होम में मंगलवार सुबह प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हो गयी. इसके बाद ग्रामीण व परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. यह भी आरोप लगाया कि अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन नहीं किया जाता है.
प्रसव के एक घंटे बाद बिगड़ी तबीयत
परिजनों के अनुसार, निरसा प्रखंड अंतर्गत बड़ाईगड़ा निवासी लुगुमनी मरांडी (22 वर्षीय) को प्रसव पीड़ा के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. बीती देर रात करीब दो बजे उसका ऑपरेशन से बच्चा हुआ. इसके एक घंटे बाद अचानक महिला तबीयत बिगड़ी और मौत हो गयी. मौत की खबर के बाद ग्रामीण व परिजन अस्पताल पहुंचे और डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे.
[wpse_comments_template]