Pirtand (Giridih) : पीरटांड़ थाने की पुलिस नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी युवक राजकुमार दास को मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थाना प्रभारी गौरव भगत ने बताया कि युवक के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत कांड संख्या 34/22 के तहत 27 जुलाई 2022 को मामला दर्ज किया गया था. वह खेताडाबर टोला बदाही का रहने वाला. घटना के बाद से वह फरार चल रहा था.
केंद्रीय टीम ने स्कूलों का किया निरीक्षण, मिलीं गड़बड़ियां
Ganwa (Giridih) : केंद्रीय टीम ने मंगलवार को गावां प्रखंड के सरकारी विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. टीम में डिप्टी सेक्रेटरी चरणजीत तनेजा, अंडर सेक्रेटरी जीवन कुमार, डीएसई विनय कुमार व एपीओ राज सिन्हा शामिल थे. टीम ने उउवि जमडार, प्रावि अमझर, प्लस टू उवि बिश्नीटीकर व कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय माल्डा का जायजा लिया. उवि बिश्नीटीकर में बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण नहीं होने व मध्याह्न भोजन में गड़बड़ी मिली. स्कूल प्रबंधन को इसमें सुधार का निर्देश दिया गया. कक्षा में बिन कई बच्चे बिना ड्रेस के के थे. कस्तूरबा विद्यालय में साफ-सफाई, टूटा फर्श आदि पर टीम ने नाराजगी जाहिर की. बच्चियों ने टीम से शिकायत की कि शिक्षकों की कमी के चलते सभी विषयों की पढ़ाई नही हो पा रही है. टीम ने शौचालय में गंदगी देख कर्मियों को जमकर फटकार लगाई. मौके पर बीईईओ तितुलाल मंडल, बीपीओ गंगाधर पांडेय, नवोदय विद्यालय के कनिष्ट सचिवालय भूषण भारद्वाज समेत क्षेत्र के सीआरपी व अन्य उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : बीसीसीएल के जीएम को जान मारने की धमकी समेत 3 खबरें एक साथ
[wpse_comments_template]