- हेमंत सोरेन की कैबिनेट ने बुधवार की बैठक में बढ़े हुए दर से 21 करोड़ रूपया अधिक स्वीकृति प्रदान की
Chaibasa (Sukesh Kumar) : पथ प्रमंडल, चाईबासा अन्तर्गत हाटगम्हरिया पीडब्लूडी पथ से बलण्डीया-भोंडा-मझगांव-बेनीसागर पथ के कुल लम्बाई- 44.485 किमी का दो लेन के लिए चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य का द्वितीय पुनरीक्षित प्रशासनिक स्वीकृति सरकार के द्वारा दी गई है. इस पर हर्ष व्यक्त करते हुए मझगांव विधानसभा के विधायक निरल पूर्ति ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का नेतृत्व में झारखंड सरकार लगातार सड़कों के अधिग्रहित भूमि का मुआवजा देने का प्रयास किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : घाटशिला : सोना देवी विवि के विद्यार्थियों ने माइंस का किया शैक्षणिक भ्रमण
इस सड़क में रैयतों का भूमि अधिग्रहण किया गया है. उसके मुआवजा के लिए लगातार विधानसभा में आवाज़ उठाएं. इसी का नतीजा है कि रैयतों को भूमि अधिग्रहण का मुआवजा के लिए प्राक्कलन राशि की भी बढ़ोतरी की गई है. सरकार ने अभी के दर से लगभग 21 करोड़ रूपया मुआवजा राशि को बढ़ोतरी प्रदान की है. इस सड़क में अब भूमि अधिग्रहण से हुए नुकसान का भरपाई भू अर्जन विभाग के द्वारा सभी रैयतों को मुआवजा का भुगतान किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : कोवाली में तेज रफ्तार बोलेरो खेत में घुसी, बड़ा हादसा टला
रैयत के द्वारा भी लगातार इसके मांग की जा रही थी, इसको लेकर सरकार और विभाग से वार्ता कर राशि आवंटित करने की मांग किए थे. बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में कैबिनेट की बैठक में हाटगम्हरिया पीडब्लूडी पथ से बलण्डीया-भोंडा-मझगाँव-बेनीसागर को स्वीकृति प्रदान किया गया है. वहीं सरकार ने सभी अधिग्रहित की गई भूमि का मुआवजा देने का भी निर्णय लिया है इसी के तहत हाटगम्हारिया–बेनीसागर सड़क में रैयतों को मुआवजा का भुगतान किया जाएगा. रैयतों का मुआवजा के लिए काफी लंबा समय से प्रयास कर रहे थे.
इसे भी पढ़ें : गिरिडीह : लंगटा बाबा की समाधि पर चादरपोशी को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
इसका नतीजा है कि मझगांव विधानसभा के अधिकतर लोगों को इसका लाभ मिलने वाला है. विधायक ने कहा कि हेमंत सोरेन जनता के हक को कभी भी बेकार जाने नहीं देगी. देर भले ही हुई है. लेकिन जितना सड़क पर भूमि अधिग्रहण किया गया है, उन सभी को बेहतर मुआवजा सरकार प्रदान कर रही है. यह सोच सिर्फ झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार ही रख सकती है. भूमि अधिग्रहण मुआवजा के लिए रैयतों ने भी काफी इंतजार किया. मेरे द्वारा भी विधानसभा में समय-समय पर इस मांग को उठाया गया. इसको देखते हुए आज सकारात्मक रूप सरकार ने उठाया है. इसका फायदा जमीन देने वाले रैयतों को सीधा पहुंचेगा.
इसे भी पढ़ें : हजारीबाग : केरेडारी थाना क्षेत्र में होती है ट्रकों से वसूली, अपराधों पर नहीं लग रही लगाम
मझगांव : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रखंड कार्यालय में दिलाई गई शपथ
Majhgaon (Md Wasi) : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मझगांव प्रखंड़ कार्यालय सहित के सभी बुथो में शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया. जिसमे प्रखंड़ कार्यालय परिसर में प्रधान लिपीक मोहम्मद वसीमुद्दीन मौजूद लोगों को मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलाई गई. प्रधान लिपि ने शपथ दिलाते हुए कहा कि हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे.
इसे भी पढ़ें : गिरिडीह : लंगटा बाबा की समाधि पर चादरपोशी को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मौके पर चिरंजीवी महतो, जीत सिंह जोजो, अनमोल रत्न टोप्पो, शेख रिजवानुल्लाह, महेश महतो, विकास बोदरा आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : बिहारः कैबिनेट की बैठक में तनाव !, नीतीश के तल्ख तेवर देख आरजेडी बैकफुट पर
चाईबासा : विधायक ने बरकेला स्वास्थ्य उप केंद्र का किया निरीक्षण
Chaibasa (Sukesh kumar) : विधायक दीपक बिरुवा ने गुरुवार को ग्रामीणों की समस्याए सुनी और हर संभव समाधान का आश्वासन दिया. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने स्वास्थ्य, पेयजल एवं बिजली जैसी समस्याएं विधायक के समक्ष रखी. इसके बाद विधायक ने ग्रामीणों के शिकायत पर बरकेला स्वास्थ्य उप केंद्र का जायजा लिया. इस दौरान देखा कि सचमुच स्वास्थ्य उपकेंद्र काफी जर्जर स्थिति में है जो कभी भी ध्वस्त हो सकता है. इसके अलावा यहां लगे नलकूप भी खराब पड़ा है. साथ ही यहां शौचालय की भी सुविधा नहीं है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : कोवाली में तेज रफ्तार बोलेरो खेत में घुसी, बड़ा हादसा टला
वहीं मौके पर मौजूद मुखिया सरस्वती सुंडी ने जर्जर स्वस्थ उप केंद्र को देखते हुए यहां नया भवन निर्माण करवा देने का आग्रह किया. साथ ही खराब पड़े चापाकल मरम्मत करा देने की मांग रखी. चूंकि हर वर्ष गर्मी के दिनों में अस्पताल में पानी की समस्या उत्पन्न होती है. जिसके कारण दूर-दराजों से आए हुए मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. मरीज प्यास बुझाने के लिए पानी की खोज में इधर-उधर भटकने लगते हैं.
इसे भी पढ़ें : मिड डे मील घोटाला : संजय तिवारी को बेल देने से हाईकोर्ट का इनकार
स्वास्थ्यकर्मी को भी पीने के लिए पानी खरीदना पड़ता है. उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र भवन एवं पूरे अस्पताल का निरीक्षण कर वर्षो से जर्जर पड़े स्वास्थ्य केंद्र को देखते हुए जल्द ही नए भवन निर्माण करवाने का आश्वासन दिया. इसके अलावा अन्य समस्याओं का भी समाधान सामूहिकता के आधार पर किया जाएगा. मौके पर मुखिया सरस्वती सुंडी समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : बिहारः कैबिनेट की बैठक में तनाव !, नीतीश के तल्ख तेवर देख आरजेडी बैकफुट पर
मेघाहातुबुरु : एम हाउस से काउंटर वेट की चोरी से रैक लोडिंग प्रभावित
Kiriburu (Shailesh Singh) : सेल की मेघाहातुबुरु खदान प्रबंधन को गहरा जख्म देते हुये चोरों ने एक प्रकार से आखों के नीचे से काजल चोरी कर लिया. खदान के एम हाउस से अज्ञात चोरों द्वारा यू आकार वाली लगभग 63 पीस काउंटर वेट प्लेट कुछ ही घंटों में चोरी कर ले गये. एक काउंटर वेट का वजन लगभग 40-50 किलो बताई जा रही है. ऐसे सूत्रों का कहना है कि लगभग साढे छः टन काउंटर प्लेट की चोरी कर ली गई है.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : बक्सर पीठ के त्रिदंडी स्वामी गोपालाचार्य जी का बैकुंठ गमन, भक्तों में मायूसी
इस घटना ने सेल की मेघाहातुबुरु खदान प्रबंधन, सीआईएसएफ, किरीबुरु पुलिस, रेलवे व सेलकर्मियों को हिलाकर रख दिया है. घटना की खबर पाकर सीआईएसएफ के उप समादेष्टा धर्मेन्द्र सिंह चाहर, थाना प्रभारी फिल्मोन लकडा़, मेघाहातुबुरु खदान के सीजीएम से लेकर अन्य अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच जायजा लिये. अब तक के इतिहास में सेल की किसी भी खदान की यह सबसे बडी़ चोरी बताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें : सिमडेगा : गणतंत्र दिवस को लेकर परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में फाइनल रिहर्सल
इस घटना के बाद मेघाहातुबुरु खदान से कन्वेयर बेल्ट से होने वाली औटोमेटिक रैक लोडिंग कार्य पूरी तरह से बंद हो गई है. प्रबंधन लोडर मशीन से रैक लोडिंग करा रही है. इससे प्रबंधन को भारी नुकसान के साथ-साथ समय पर रैक लोडिंग नहीं होने से डैमरेड लगने का खतरा बढा़ हुआ है. संभावना जताई जा रही है कि चोरों ने इतनी बडी़ चोरी की घटना को अंजाम देने के लिये रेलवे का ट्रौली जो ट्रेक पर स्टाफ आने जाने हेतु करते हैं का इस्तेमाल किया होगा या मालगाडी़ पर हीं चोरी का काउंटर वेट लोड कर लेते गये होंगे. सीआईएसएफ के जवान करमपदा रेलवे स्टेशन जाकर रेलवे की ट्रौली आदि के बारे में जानकारी लेने की कोशिश की. रेलवे भी अपने स्तर से मामले की जांच प्रारम्भ कर दिया है.
इसे भी पढ़ें : CM हेमंत सोरेन को जतरा महोत्सव में शामिल होने का समिति ने दिया निमंत्रण
चोरों ने 25 जनवरी की अहले सुबह लगभग 3 बजे का समय चुना जब मौसम खराब था एवं घना कोहरा छाया हुआ था. जिस एम हाउस से इतनी बडी़ चोरी की घटना हुई है वहाँ सीसीटीवी कैमरा व पर्याप्त लाईट की सुविधा है. यहां तीनों सिफ्ट में सेलकर्मियों की ड्यूटी रहती है. मेघाहातुबुरु खदान में आने वाली तमाम रैक की लोडिंग औटोमेटिक लोडर मशीन में लगा कन्वेयर बेल्ट को खिंचकर रहने वाला काउंटर वेट के सहारे हीं होता है. यह प्रबंधन का अहम अंग था. लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि वहाँ कोई भी व्यक्ति इस चोरी की घटना को न देख पाया और न रोक पाया.
इसे भी पढ़ें : भाजपा का चुनावी अभियान गीत जारी, सपने नहीं हकीकत बुनते, तभी तो सब मोदी को चुनते…
मेघाहातुबुरु खदान की सुरक्षा घेरा सीआईएसएफ के हाथों में है. इसके अलावे खदान के बाहर चारों तरफ अर्थात किरीबुरु, करमपदा, जुम्बईबुरु, थोलकोबाद, सैडल, छोटानागरा जो चोरों के निकलने का जंगल मार्ग हो सकता है, उन सभी मार्गों पर पुलिस एवं सीआरपीएफ की भारी तैनाती है. इतनी कडी़ सुरक्षा घेरा के बीच इतनी बडी़ चोरी हो जाय तो सवाल भी उठना लाजमी है. लगातार न्यूज निरंतर इस क्षेत्र स्क्रैप चोरों की भारी सक्रियता का खबर प्रकाशित करते रहा है. लेकिन कोई गंभीरता से नहीं लिया.
[wpse_comments_template]