New Delhi : भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने आज गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में लोकसभा चुनाव, 2024 के लिए पार्टी के प्रचार अभियान का गीत जारी किया. पार्टी की ओर से जारी इस गीत के वीडियो में इस बात को रेखांकित किया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने वादों को और कैसे लोगों के सपनों को पूरा किया. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
सपने नहीं हकीकत बुनते हैं,
तभी तो सब मोदी को चुनते हैं…Today, BJP National President Shri @JPNadda launched BJP’s official campaign for the 2024 general elections in the virtual presence of Honourable Prime Minister @narendramodi. pic.twitter.com/cqpcekKWEV
— BJP (@BJP4India) January 25, 2024
यह गीत मोदी की गारंटी पर आधारित लोकप्रिय भावना को दर्शाता है
गीत में दर्शाया गया है कि जब 2014 में लोगों ने उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में चुना तब देश की क्या हालत थी और पिछले 10 सालों में वह समाज के हर वर्ग के लिए क्या बदलाव लाये. इस गीत का मुख्य वाक्य है सपने नहीं हकीकत बुनते हैं, तभी तो सब मोदी को चुनते हैं. पार्टी ने कहा कि यह गीत मोदी की गारंटी पर आधारित लोकप्रिय भावना को दर्शाता है. नड्डा ने भाजपा की युवा इकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) की ओर से आयोजित नमो नवमतदाता सम्मेलन के दौरान यह गीत जारी किया. प्रधानमंत्री मोदी भी इस कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से शामिल हुए. उन्होंने युवा मतदाताओं को संबोधित भी किया
मोदी सपनों को हकीकत में बदलते हैं
. इस अवसर पर भाजपा अध्यक्ष ने कहा, मोदी सपनों को हकीकत में बदलते हैं और कई पीढ़ियों से वादों और सपनों को पूरा करने की गारंटी देते हैं. दशकों या यहां तक कि 500 साल तक के सपने भी उनके द्वारा पूरे किये गये हैं. पार्टी नेताओं ने कहा कि इसी विषय का उपयोग करते हुए कई अन्य संबंधित अभियानों की भी योजना बनाई गयी है. भाजपा के एक नेता ने कहा कि कुछ दिनों में अलग-अलग शैलियों में गीत जारी किये जायेंगे. इसके अलावा डिजिटल होर्डिंग, बैनर, फिल्में और विज्ञापन सभी चरणबद्ध तरीके से लाये जाएंगे. उन्होंने कहा, इनमें यह बताया जायेगा कि मोदी ने विभिन्न क्षेत्रों में क्या हासिल किया है और कैसे अपने वादों को पूरा किया है.
[wpse_comments_template]