Ranchi : शुक्रवार को सीसीएल जन आरोग्य केंद्र ने रांची के सुतियाम्बे बस्ती में निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन किया. इस शिविर में 207 ग्रामीणों की एनीमिया (खून की कमी) की जांच की गयी. जिसमें एनीमिया से पीड़ित 22, उच्च रक्तचाप के 43 और मधुमेह (डायबिटीज) के मरीजों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें चिकित्सीय परामर्श देते हुए निःशुल्क दवाई दी गई. इस अवसर पर सीएमएस (इंचार्ज), सीसीएल डॉ. रत्नेश जैन, सीएमओ डॉ. प्रीती तिग्गा, सीएसआर इंचार्ज डॉ. शशिकांत प्रसाद, डॉ. अनीता होरो, डॉ. रजनी कुजूर, डॉ. शिखा व अन्य पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित थे. बता दें कि सीसीएल अपने हितधारकों सहित कमान क्षेत्र के आसपास रहने वाले सभी लोगों का विशेषकर गरीब ग्रामीणों के स्वास्थ्य के प्रति जनसेवा के लिए कृतसंकल्पित है. इसी कड़ी में कंपनी द्वारा समय-समय पर विभिन्न गावों में इस तरह के शिविर का आयोजित की जाती है. इन शिविरों से ग्रामवासियों को काफी लाभ हो रहा है.
इसे भी पढ़ें – रांची : राजीव रंजन महाधिवक्ता नियुक्त, चंपई सोरेन की कैबिनेट में लिया गया निर्णय
[wpse_comments_template]