Kiriburu (Shailesh Singh) : सारंडा स्थित मेघाहातुबुरु उत्तरी पंचायत के प्राथमिक विद्यालय, भनगांव में एस्पायर संस्था एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के संयुक्त तत्वाधान में बाल मेला का आयोजन किया गया. इस बाल मेला का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि मुखिया लिपि मुंडा ने किया. बाल मेला के दौरान बच्चों के बीच रंगोली, चित्रांकान, बैलून फोड़, मयूजिकल चेयर, चप्पल रेस, चॉकलेट रेस, चम्मच रेस, आर्ट एंड क्राफ्ट आदि प्रतियोगिता आयोजित की गई. बाल मेला व खेलकूद प्रतियोगिता से न सिर्फ बच्चों बल्कि उनके अभिभावकों ने भी पूरा मनोरंजन किया.
इसे भी पढ़ें : राहुल गांधी ने कल्पना सोरेन से की मुलाकात, कहा- एकजुट होकर जारी रखेंगे न्याय की लड़ाई
इस दौरान मुखिया लिपि मुंडा, प्रधानाध्यापक देवाशीष मोहन्ति, अजय पाण्डेय, मधु सुरेन, मंगल भूमिज, बिरसा मुंडा, बाबूलाल माझी, कुन्ती लागुरी, जुली तोरकोड, संकरी सिद्धू, फूलकेरिया मिंज, अमृता देवी, लाली देवी, सुस्ती सुन्दर दास, अनीता माझी, सोनाराम सुंडी, सामु मुंडा, सुमित्रा कुमारी आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : हुसैनाबाद : अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
जनजातीय महासम्मेलन सफल बनाने हेतु भाजपा एसटी मोर्चा की हुई बैठक
Kiriburu (Shailesh Singh) : भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा की बैठक हाटगम्हरिया नया बस स्टैंड परिसर में हुई. इसका अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष जगन्नाथ तियु ने किया. बैठक में 11 फरवरी को रांची के प्रभात तारा मैदान में आयोजित जनजातीय महासम्मेलन और प्रदेश निर्देशित कार्यक्रम पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई. मुख्य रूप से उपस्थित भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला अध्यक्ष मंजीत कोड़ा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की 2024 में लोकसभा और विधानसभा का चुनाव है. भाजपा की लहर चल रही है. जनता का आशीर्वाद से भाजपा दोनों चुनाव जीतेगी. जनजातीय महासम्मेलन को देश के यसशवी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी संबोधित करेंगे.
इसे भी पढ़ें : हुसैनाबाद : अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
हमारे जिला से 20 हजार जनजातीय समुदाय के लोग शामिल होंगे. श्री कोड़ा ने कहा की कार्यक्रम प्रभारी शत्रुघ्न हेमब्रम व सह प्रभारी सारिम सिंह बिरुवा की अगुवाई में 18 फरवरी को हाटगम्हरिया में जिला स्तरीय हो, मुंडा, उरांव और गोंड जनजातीय सम्मलेन करना है. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिये मण्डल संचालन समिति का गठन किया गया. बैठक में जिला उपाध्यक्ष खुशबू हेमब्रम, जिला कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न हेम्ब्रम, कोल्हान प्रभारी महिला मोर्चा सुमन बिरुवा, भाजपा मण्डल अध्यक्ष अभिजीत गगराई, मोर्चा मण्डल उपाध्यक्ष माटा सिंकु, महामंत्री मंगल हेमब्रम, कमलेश लागुरी, कमला लागुरी आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : गिरिडीह : गावां में भाजपा ने चलाया चलो गांव की ओर अभियान
नोवामुंडी : आजसू सुप्रीमो के आगमन को लेकर सारंडा मंडल की बैठक
Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : 21 फरवरी को आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो का आगमन मनोहरपुर में होने वाली है. इसकी तैयारी को लेकर आजसू पार्टी अखिल झारखंड श्रमिक संघ सारंडा मंडल अध्यक्ष बीरु सोनार एवं सारंडा मंडल प्रभारी तापस दास की अध्यक्षता में गुवा पूर्वी पंचायत एवं पश्चिमी पंचायत में बैठक की. बैठक की अध्यक्षता करते हुए बीरु सोनार एवं तापस दास ने कहा कि आगामी 21 फरवरी को 2024 चुनाव को लेकर आजसू पार्टी सुप्रीमों सुदेश महतो का आगमन पश्चिमी सिंहभूम के मनोहरपुर में होने जा रही है. इसकी तैयारी को लेकर उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को विशेष प्रभार दिया गया. साथ ही आसपास गांव क्षेत्र के ग्रामीणों को आजसू पार्टी से जोड़ने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में ग्रामीणों को मनोहरपुर ले जाने के लिए कार्यकर्ताओं से कहा गया.
इसे भी पढ़ें : हुसैनाबाद : पतरा खुर्द को हराकर डंडीला ने क्रिकेट ट्रॉफी पर किया कब्जा
इस दौरान बैठक में उपस्थित सारंडा मंडल एसटी मोर्चा के अध्यक्ष विजय बिरहोर ने कहा कि आगामी 21 फरवरी को पूरे ताम झाम के साथ ज्यादा से ज्यादा संख्या में ग्रामीणों को आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई जाएगी. इस दौरान इस बैठक में मुख्य रूप से सारंडा मंडल के बुद्धिजीवी मंच मोर्चा के अध्यक्ष अर्जुन मुंडा, अखिल झारखंड श्रमिक संघ नोवामुंडी प्रखंड अध्यक्ष बीरु सोनार, पूर्वी पंचायत अध्यक्ष अविनाश तांती, सक्रिय सदस्य जयराम केरकेट्टा, कमल दास, सिमल बिरहोर, गोपाल बिरहोर, बहादुर बिरहोर, बुधन बिरहोर, राखड़ बिरहोर, बाबूराय बिरहोर, सुकराम बिरहोर सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : हुसैनाबाद : पतरा खुर्द को हराकर डंडीला ने क्रिकेट ट्रॉफी पर किया कब्जा
चाईबासा : रायवल को पराजित कर एमसीसी क्वार्टर फाइनल में
Chaibasa (Sukesh Kumar) : पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे बीसवीं अशोक कुमार जैन जिला नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत सोमवार को खेले गए मैच में मिडिलसेक्स क्रिकेट क्लब चाईबासा ने रायवल क्लब गुवा को पाँच विकेट से पराजित कर क्वार्टर फाईनल में प्रवेश किया. अब क्वार्टर फाईनल में एमसीसी का मुकाबला चक्रधरपुर क्रिकेट क्लब से कल होगा. स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रायवल क्लब गुवा की पूरी टीम 28.4 ओवर में 171 रन बनाकर आल आउट हो गई.
इसे भी पढ़ें : विश्वकर्मा समाज की अनदेखी कर रही भाजपा : किशोरी राणा
उद्घाटक बल्लेबाज आदित्य आर्या ने छह चौकों एवं दो छक्कों की मदद से 53 रन बनाए. अन्य बल्लेबाजों में राज लकड़ा ने 27, कप्तान विक्की सिंह ने 21 तथा शंकर देव ने 12 रनों का योगदान दिया. एमसीसी की ओर से विशाल सिंह ने 56 रन देकर 3 विकेट, कुमार करण ने 20 रन देकर 2 विकेट तथा रितिक कुमार ने 21 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. अजीत कुमार सिंह एवं अनुराग संजय को एक-एक विकेट मिला. जीत के लिए आवश्यक रनों का पीछा करने उतरी एमसीसी चाईबासा की टीम ने निर्धारित लक्ष्य को 17.5 ओवर में विकेट खोकर प्राप्त कर लिया. हालांकि एमसीसी के चार विकेट मात्र 56 रन के स्कोर पर गिर गए थे. लेकिन बाद के बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी का परिचय देते हुए टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया.
इसे भी पढ़ें : गढ़वा : मैट्रिक और इंटर परीक्षा के दिन 50 मीटर के दायरे में लागू रहेगी धारा 144
एमसीसी की ओर से उद्घाटक बल्लेबाज कुमार करण ने पांच चौकों एवं पांच छक्कों की मदद से 51 रन बनाए. मध्यमक्रम में कप्तान अनुराग संजय पुर्ति ने चार चौकों एवं दो छक्कों की सहायता से 38 रन, आदित्य पुष्कर ने चार चौकों एवं एक छक्का की मदद से 27 नाबाद रन तथा समिक कर्मकार ने एक चौका एवं एक छक्का की सहायता से 24 नाबाद रन बनाए. रायवल क्लब की ओर से बलराम कोड़ा ने 47 रन देकर तीन विकेट चटकाए जबकि कौशिक गोच्छाइत एवं चंद्रमोहन सिंह को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ.
[wpse_comments_template]