Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला थाना क्षेत्र के दाहीगोड़ा स्थित रामकृष्ण मठ के समीप मंगलवार को लगभग 20 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ एक युवक को ग्रामीणों ने धर दबोचा. घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर एसआई रौशन खाका दल बल के साथ पहुंच कर युवक को अपने कब्जे में लेकर थाना ले गए. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि एक बाइक पर दो युवक काफी तेज रफ्तार से जा रहा था. अचानक रामकृष्ण मठ के समीप दूसरे बाइक को धक्का मार दिया.
इसे भी पढ़ें : मध्य प्रदेश के हरदा जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, छह की मौत, 59 लोग झुलसे
धक्का लगते ही बाइक समेत दोनों युवक गिर गये. इतने में स्थानीय लोगों की नजर बाइक पर लटक रहा वजनदार झोले में पड़ी तो देखा कि मांस का बड़ा बड़ा टुकडा रखा हुआ है. इतने आरएसएस, बजरंग दल सहित अन्य हिंदू संगठन के लोग पहुंच गए. थाने में युवक से पूछताछ की जा रही है इसके बाद ही युवक का नाम तथा कहां का रहने वाला है इसकी जानकारी मिलेगी साथ ही साथ प्रतिबंधित मांस को जप्त कर जांच के लिए भेजा जाएगा.
इसे भी पढ़ें : MNREGA कोष गबन मामले में पश्चिम बंगाल में, धन शोधन मामले में दिल्ली में AAP सांसद के आवास पर ED की रेड
प्रखंड कार्यालय में महिलाओं ने किया प्रदर्शन बीडीओ को सौंपा ज्ञापन
Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला प्रखंड के घीकुली गांव के दर्जनों ग्रामीण महिला पुरुष मंगलवार को प्रखंड कार्यालय पहुंच कर आबुआ आवास योजना में हो रही गड़बड़ी के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के उपरांत महिलाओं ने प्रखंड विकास पदाधिकारी युनिका शर्मा को ज्ञापन सौंपा. इस संबंध में जानकारी देते हुए बैसाखी सिंह ने बताई की स्वीकृति पत्र के क्रम संख्या 16 से 18 तक में जिन महिलाओं का नाम दर्ज है उन महिलाओं को पूर्व में आवास योजना का लाभ मिल चुका है.
इसे भी पढ़ें : MNREGA कोष गबन मामले में पश्चिम बंगाल में, धन शोधन मामले में दिल्ली में AAP सांसद के आवास पर ED की रेड
इसके बावजूद उन महिलाओं का योजना स्वीकृत हुई है. महिलाओं ने बीडीओ से आग्रह किया है कि इस तरह हो रही गड़बड़ी का सही तरीके से जांच कर आवास विहीन लोगों को आवास देने की कृपा किया जाए बीडीओ ने आश्वासन दिया कि वह अपने स्तर से मामले की जांच कराएगी जांच में किसी भी तरह की गड़बड़ी पाई गई तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी. ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से मालती सिंह बसंती नायक संजीव माझी रायमनी सिंह, बहुला सिंह सहित अन्य महिलाएं शामिल थीं.
इसे भी पढ़ें : कांग्रेस की न्याय यात्रा कामडारा पहुंचीं, राहुल ने कहा- देश की सारी पूंजी अडानी को बेच रही केंद्र सरकार
बहरागोड़ा : चंपई के सीएम बनने पर झामुमो के केंद्रीय सदस्य ने दी बधाई
Bahragor (Himangshu karan) : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के झामुमो केंद्रीय सदस्य आदित्य प्रधान के राजनीतिक गुरु चंपई सोरेन के झारखंड राज्य का 12वां मुख्यमंत्री बनने पर हार्दिक बधाई दी. वहीं उन्होंने बताया कि वर्तमान मुख्यमंत्री के कार्य शैली से बचे सरकार के कार्यकाल में राज्य के जनता को एक अच्छा सुशासन मिलेगा और राज्य का विकास होगा.
इसे भी पढ़ें : CI भानू प्रताप को होटवार जेल से ED ऑफिस लेकर पहुंची टीम, हेमंत सोरेन के सामने बैठाकर हो सकती है पूछताछ
इसमें समाज के अंतिम पायदान में बैठे लोगों को आगे बढ़ने का बेहतर मौका मिलेगा. क्योंकि वे एक अच्छे कुशल नेतृत्व वाले व्यक्ति हैं. वे झारखंड के भौगोलिक स्थिति से लेकर राजनीतिक तक की संपूर्ण जानकारी रखते हैं.
इसे भी पढ़ें : किरीबुरु : टाउनशिप की जर्जर सड़कों का निर्माण कार्य शुरू
[wpse_comments_template]