Patna : बिहार की राजनीति के लिए आज का दिन काफी महत्वपूर्ण है. आज विधानसभा में नीतीश सरकार का फ्लोर टेस्ट है. नीतीश कुनार को अपना बहुमत साबित करना होगा. जेडीयू और बीजेपी के सभी विधायक विधानसभा पहुंचने लगे हैं. जदयू विधायक संजीव सिंह थोड़ी देर में पटना पहुचेंगे. बिहार विधानसभा अध्यक्ष और राजद नेता अवध बिहारी चौधरी और सीएम नीतीश कुमार भी विधानसभा पहुंच गये हैं. विधानसभा सत्र की शुरुआत सुबह 11 बजे होगी. वहीं 11.30 बजे राज्यपाल विधानसभा और विधान परिषद के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करेंगे. उसके बाद 12 बजे स्पीकर को हटाने के लिए प्रस्ताव लाया जायेगा. फिर नीतीश सरकार विधानसभा में अपना बहुमत साबित करेगी.
#WATCH पटना: सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार के विधायक पटना में राज्य विधानसभा पहुंचे। pic.twitter.com/uTiqZZdxs4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 12, 2024
तेजस्वी के आवास पहुंची राबड़ी देवी
इधर तेजस्वी यादव के आवास में आरजेडी के सभी विधायकों को नजरबंद करके रखा गया है. हांलाकि आरजेडी के तीन विधायक चेतन आनंद, नीलम देवी और हरिशंकर यादव तेजस्वी यादव के आवास से गायब हैं. फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी तेजस्वी यादव के आवास पहुंची हैं. वहीं कांग्रेस के सभी विधायक एकसाथ हैं. सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के फ्लोर टेस्ट को लेकर विधानसभा के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं.
#WATCH बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पटना में पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आवास पहुंचीं। pic.twitter.com/74UiF8JapP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 12, 2024
स्पीकर साहब खुद पद छोड़ दें, नहीं तो सरकार हटायेगी : विजय चौधरी
बिहार के मंत्री और जेडीयू नेता विजय कुमार चौधरी ने कहा कि आज सिर्फ दो चीजें होंगी. स्पीकर साहब या तो खुद ही पद छोड़ दें, नहीं तो उन्हें हटा दिया जायेगा. दूसरा सरकार विश्वास मत हासिल करेगी. हमारे सभी विधायक हमारे संपर्क में हैं.
#WATCH पटना: बिहार के मंत्री और JDU नेता विजय कुमार चौधरी ने कहा, “आज सिर्फ दो चीजें होंगी…स्पीकर साहब या तो खुद ही पद छोड़ दें, नहीं तो उन्हें हटा दिया जाएगा और दूसरा, सरकार विश्वास मत हासिल करेगी…हमारे सभी विधायक हमारे संपर्क में हैं…” pic.twitter.com/so6eEhMagv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 12, 2024
डॉ. सजीव कुमार को नवादा पुलिस ने किया डिटेन
परबत्ता से जेडीयू विधायक संजीव कुमार गायब हो गये थे. हालांकि नवादा पुलिस ने उन्हें झारखंड से लौटते समय डिटेन कर लिया है. संजीव कुमार को वन विभाग के विश्राम गृह में रखा गया है. मौके पर डीएम और एसपी भी मौजूद हैं. खबर थी कि विधायक संजीव कुमार नीतीश सरकार से नाराज चल रहे थे. वह फ्लोर टेस्ट में सरकार के खिलाफ जा सकते हैं. अब देखना यह होगा कि संजीव कुमार नीतीश सरकार के पक्ष में मत देते हैं या फिर विपक्ष में. इधर जेडीयू विधायक रिंकू सिंह की भी सरकार से नाराजगी की खबर सामने आ रही थी. हालांकि उन्होंने इस खबर का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी का सारा खेल धरा का धरा रह जायेगा. हम लोग कोई गाय-भैंस तो हैं नहीं जिसे जबरन पकड़कर लाया जायेगा या रखा जायेगा.
सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं – मृत्युंजय तिवारी
RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं. आज कुछ घंटो में सब कुछ पता चल जायेगा. चाहे जितने भी सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर लें लेकिन लोकतंत्र जीतेगा. सभी विधायकों ने संकल्प लिया है कि बिहार को बचाना है, बिहार के भविष्य को संवारना है तो इस सरकार को हटाना होगा.
#WATCH पटना: RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, “सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं…आज कुछ घंटो में सब कुछ पता चल जाएगा…चाहे जितने भी सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर लें लेकिन लोकतंत्र जीतेगा…सभी विधायकों ने संकल्प लिया है कि बिहार को बचाना है, बिहार के भविष्य को संवारना है तो… pic.twitter.com/AiaxWx6VVx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 12, 2024
जेडीयू-आरजेडी ने सभी विधायकों को व्हिप जारी किया
बता दें कि जेडीयू ने सभी विधायकों को व्हिप जारी किया है. पार्टी ने आज विश्वास मत के दिन विधानसभा में सभी विधायकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा है. जेडीयू के मुख्य सचेतक और राज्य सरकार में मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि व्हिप का उल्लंघन करने वाले विधायकों की सदस्यता चली जायेगी. आरजेडी ने पहले ही अपने विधायकों को 12 फरवरी के दिन सदन में मौजूद रहने के लिए व्हिप जारी कर दिया है.
कुल सीट : 243
बहुमत के लिए चाहिए : 122
दलीय स्थिति :
महागठबंधन
- – राजद : 79
- – कांग्रेस : 19
- – वामदल : 16
- – कुल : 114
- – (बहुमत के लिए चाहिए 8 मत )
एनडीए
- – भाजपा : 78
- – जदयू : 45
- – हम : 04
- – निर्दल : 01
- – कुल : 128
- – (बहुमत से 6 अधिक )
[wpse_comments_template]