- मासूम की हत्या के बाद जनाक्रोश उबाल पर, पूर्व विधायक के साथ ग्रामीणों ने घेरा थाना
- परिजनों को बीस लाख रुपये मुआवजा व सरकारी नौकरी देने की मांग
Hazaribagh : हजारीबाग जिला के बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के चलकुशा प्रखंड के चलकुशा प्रखंड मुख्यालय निवासी दिनेश साव के पुत्र दीपक साव (उम्र लगभग 08 वर्ष) का अपहरण कर हत्या कर दी गई. इसके विरोध में शुक्रवार को बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव ने प्रखंडवासियों के साथ चलकुशा थाना का घेराव किया. इसके बाद पलमा मोड़ – केशवरी पीडब्ल्यूडी पथ पर धरना पर बैठ गए.पूर्व विधायक श्री यादव और स्थानीय लोगों ने चलकुशा थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने की मांग की. वहीं मासूम दीपक के परिजनों को बीस लाख रुपये मुआवजा के साथ परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग प्रशासन से की. पूर्व विधायक श्री यादव ने कहा कि चलकुशा थाना से महज दो सौ मीटर की दूरी पर हत्यारा घटना को अंजाम दे सकता है, तो प्रखंड का क्या हाल हो चुका है, यह आप खुद समझ सकते हैं. वर्तमान थाना प्रभारी ओमप्रकाश पांडेय ने जब से थाना का प्रभार संभाला है, तब से लगातार चोरी, डकैती और अपहरण की घटनाओं में वृद्धि हुई है. अपराधी बेखौफ होकर घटना को अंजाम दे रहे हैं. थानेदार पर गरीबों का शोषण करने और पत्थर, बालू, कोयला की तस्करी करवाने का भी आरोप लगाया है.
डीएसपी ने दिया आश्वासन, जल्द गिरफ्तार होंगे अपराधी
घटना की सूचना मिलने के बाद धरना स्थल पर बरही डीएसपी नौशाद आलम पहुंचे. उन्होंने पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव और आक्रोशित ग्रामीणों से बात की. ग्रामीणों ने डीएसपी के समक्ष थाना प्रभारी के खिलाफ आरोपों की झड़ी लगा दी. डीएसपी ने ग्रामीणों को समझाते हुये कहा कि हत्यारों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी. मौके पर गणमान्य समाजसेवी, जनप्रतिनिधि एवं भारी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : राहुल की न्याय यात्रा दूसरे दिन सासाराम में, किसानों से बात की, तेजस्वी ने संभाली ड्राइविंग सीट
[wpse_comments_template]