Putki (Dhanbad) : पुटकी थाना क्षेत्र के चिरूडीह स्थित माचिस और प्लास्टिक गोदाम में भीषण आग लग गया. इस अगलगी में लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की छह वाहन और बीसीसीएल के दो फायर ब्रिगेड के वाहन घंटों से मशक्कत कर रही है. देर शाम आग पर काबू पा लिया गया है. धनबाद-बोकारो मुख्य मार्ग के सड़क किनारे प्लास्टिक का गोदाम है, इसमें माचिस बनाने की फैक्ट्री भी होने की बात कही जा रही है. गोदाम के बाहर कंपनी का बोर्ड भी नहीं लगा हुआ था. सूचना मिलते ही पुटकी पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई. घनी आबादी के बीच गोदाम में आग लगने से स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी गई. पुटकी के आसपास के दर्जनों मजदूर फैक्ट्री में काम करते थे. होली का त्योहार होने के कारण अधिकांश लोग छुट्टी पर थे. जिससे बड़े हादसे से लोग बच गए.
वहीं आग लगने की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है. स्थानीय लोगों की सूझबूझ और प्रशासन की सतर्कता से बड़ा हादसा होने से बच गया. घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व प्रखंड प्रमुख भानु प्रताप घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि घनी आबादी में प्लास्टिक और माचिस फैक्ट्री चलने का अनुमति किसने दिया, इसकी जांच होनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें –सरकार ने जिसे वर्षों पहले नौकरी से निकाला, उसे झारखंड हाईकोर्ट ने 19 वर्ष का वेतन देने का दिया निर्देश
[wpse_comments_template]