Ranchi: जयराम महतो की पार्टी जेएलकेएम ने शनिवार को तीन लोकसभा सीट रांची, दुमका और धनबाद से उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. रांची से देवेंद्र नाथ महतो, धनबाद से इकलाख अंसारी और दुमका से बेबी लता टुडू को प्रत्याशी बनाया गया है. जेएलकेएम के अध्यक्ष जयराम महतो गिरिडीह लोकसभा से चुनाव लड़ने की घोषणा पहले ही कर चुके हैं, वहां एनडीए के घटक दल आजसू से चंद्रप्रकश चौधरी उम्मीदवार हैं. वहीं झामुमो ने गिरिडीह से मथुरा महतो को उम्मीदवार बनाया है.
इसे भी पढ़ें- बिहारः आरजेडी प्रदेश उपाध्यक्ष वृषिण पटेल ने छोड़ी पार्टी, कहा- यहां नहीं मिलता सम्मान
[wpse_comments_template]