Gandeya (Giridih) : गांडेय थाना क्षेत्र के बरमसिया वन पंचायत स्थित जयंती नदी में बुधवार की शाम एक युवक का शव पड़ा मिला. मृतक की पहचान रसिका बादार गांव निवासी नरेश भोक्ता (35 वर्ष) के रूप में की गई. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने नदी किनारे से युवक का चप्पल और कपड़ा बरामद किया है. नरेश भोक्ता गांडेय प्रखंड भाजपा युवा मोर्चा कार्यसमिति का सदस्य था. उसके पिता जागेश्वर भोक्ता गुमला जिला पुलिस में सिपाही के पद पर कार्यरत हैं. बताया गया कि नरेश भोक्ता बुधवार की सुबह अपने साथियों के साथ घर से करीब एक किलोमीटर दूर जयंती नदी नहाने गया था. शाम करीब 5 बजे कुंडलोहारी गांव के कुछ ग्रामीण भी नदी में नहाने गए, तो वहां पड़ा शव देख उनके होश उड़ गए. उनलोगों ने इसकी सूचना रसिका बादार गांव में दी, जिसके बाद कई ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे. नरेश भोक्ता अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. उसके 3 बेटे और 2 बेटियां हैं. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. शव देख ग्रामीणों ने नरेश भोक्ता की हत्या की आशंका जताई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
मृत युवक के पिता ने गांव के 5 युवकों पर लगाया हत्या का आरोप
Jamua (Giridih) : जमुआ थाना क्षेत्र के चांद करहाडीह गांव में बीते शुक्रवार को एक युवक गुड्डू सिंह उर्फ सहेंद्र सिंह का शव बरामद किया गया था. युवक के पिता बाबूलाल सिंह ने जमुआ थाना में आवेदन देकर गांव के ही पांच युवकों पर उसके बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने आवेदन के आधार पर कुछ युवकों को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन में लगी हुई है. पिता बाबूलाल सिंह के अनुसार, सहेंद्र सिंह बीते 11 अप्रैल की रात करीब 8 बजे शराब पीने के लिए गांव के ही तुरिया टोला में गया था. उसके बाद वह घर नहीं लौटा. अगले दिन गांव के पास पुलिया के नीचे उसका शव पड़ा मिला. उन्होंने कहा कि गांव के ही बाबूलाल तुरी, राहुल तुरी, नंदलाल तुरी, दुर्गा तुरी और मनोज तुरी उर्फ झंडू तुरी ने मिलकर उसके बेटे की हत्या की है. पिता ने पुलिस मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
यह भी पढ़ें : साहिबगंज : सड़क दुर्घटना में आइसक्रीम विक्रेता की मौत
[wpse_comments_template]