Gaya : बिहार में अपराधी बैखौफ नये-नये वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. आये दिन हत्या, लूट, छिनतई और गोलीबारी की खबरे सुनने को मिलती है. ताजा मामला गया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के न्यू अबगिला पहाड़तल्ली का है. जहां बैखौफ अपराधियों ने एक बुजुर्ग को गोलियों से भून डाला. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. इस गोलीबारी में एक युवक को भी गोली लगी है. घायल युवक को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. मृतक की पहचान मोहम्मद सलाउद्दीन के रूप में हुई है. घायल युवक की पहचान मोहम्मद महबूब के रूप में की गयी है.
अपराधियों ने काफी देर तक इलाके में मचाया तांडव
घटना के संबंध में बताया जाता है कि न्यू अबगिला पहाड़तल्ली पर हथियारों से लैस होकर काफी संख्या में अपराधी आये और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. इस गोलीबारी में एक बुजुर्ग और युवक को गोली लग गयी. अपराधियों ने काफी देर तक इलाके में तांडव मचाया. इस दौरान उनलोगों ने कई वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. इधर पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
[wpse_comments_template]