Giridih : कोडरमा लोकसभा व गांडेय विधानसभा उपचुनाव में प्रचार का शोर शनिवार की शाम थम गया. यहां 20 मई को मतदान होगा. गिरिडीह के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने समाहरणालय में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि मतदान की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. रविवार को सुबह 6 बजे से पोलिंग पार्टियों को समुचित सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतदान केंद्रों तक भेजा जाएगा. इसके लिए विधानसभा वार डिस्पैच सेंटर बनाए गए हैं, जहां से पोलिंग पार्टियां बूथों के लिए रवाना की जाएंगी. कोडरमा संसदीय क्षेत्र में कुल 2552 बूथ बनाए गए हैं, जिनमे गिरिडीह जिले में 1653 बूथ हैं. इन सभी बूथों पर पहली बार वेबकास्टिंग से निगरानी की व्यवस्था की गई है. गिरिडीह जिले में 32 महिला बूथ बनाए गए हैँ. उन्होंने बताया कि कोडरमा संसदीय क्षेत्र में कुल 2205318 मतदाता हैं, जिनमें 1410759 मतदाता गरिडीह जिले में पड़ने वाले चार विधानसभा क्षेत्रों के हैं.
गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने कहा कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जिले के 1638 बूथों के लिए चार डिस्पैच सेंटरों से पोलिंग पार्टियां समुचित सुरक्षा के साथ बूथों के रवाना की जाएंगी. 13 आईसीएआर बनाये गए है, जहां वैसे 72 बूथों के कर्मी रात में रुक जायेगे, जिनके बूथ नक्सल प्रभावित क्षेत्रों अथवा दुरस्थ क्षेत्र में हैँ. सुरक्षा के मद्देनजर 48 कंपनी केंद्रीय सशत्र बल, 6 कंपनी विशेष प्रशिक्षित बल व 33 कंपनी क्यूआरटी लगाई जाएगी. साथ ही सभी थाने के बल भी पेट्रोलिंग करते रहेंगे. जिली की अंतरराज्यीय सीमा को सील कर दिया गया है. प्रेसवार्ता में उप निर्वाचन पदाधिकारी रंथू महतो, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी अंजना भारती मुख्य रूप से मौजूद थे.
[wpse_comments_template]