घटना बार में लगे CCTV में कैद
Ranchi : चुटिया थाना क्षेत्र के एक्स्ट्रीम बार के डीजे बॉय की हत्या की पूरी वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, रविवार रात 10 बजकर 30 मिनट में बार में गाना बजाने को लेकर विवाद शुरू हुआ था. इसके बाद बार मालिक और बार स्टाफ ने गुंडागर्दी दिखायी थी. सभी ने मिलकर अभिषेक सिंह और उसके साथ आये अन्य लोगों की जमकर पिटाई की थी. बार के कर्मियों ने अभिषेक और उसके साथियों को बार के अंदर तो मारा ही, बाहर निकालने के बाद भी उसकी जमकर पिटायी की.
प्रतिशोध में अभिषेक ने मारी थी गोली
अभिषेक सिंह उर्फ विक्की प्रतिशोध में रविवार की रात एक बजे हथियार लेकर बार पहुंचा और डीजे संदीप के सीने में गोली मार दी. घटना के बारे में अभिषेक के साथियों ने बताया कि स्पोर्ट्स बार में विवाद के बाद उसे जबरन बाहर निकाला गया. विवाद के बाद बार के मालिक, बाउंसर और स्टाफ ने मिलकर अभिषेक और उसके एक साथी को लाठी डंडे से बेरहमी से पीटा था. उसके कपड़े तक फाड़ दिये थे. इसकी वजह से वह काफी गुस्से में था. बार से निकलकर वह हथियार लाने गया. वापस आया, तो सामने डीजे संदीप प्रमाणिक दिखा. संदीप को अभिषेक ने पहचान लिया, क्योंकि झगड़े के दौरान संदीप ने गाना बजाना बंद कर दिया था. ऐसे में अभिषेक ने डीजे संदीप को गोली मार दी.
[wpse_comments_template]