Jamshedpur : जिले के सरायकेला अंचल अंतर्गत तितिरबिला मौज में सड़क निर्माण और चौड़ीकरण कार्य को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जमीन अधिग्रहण किया जा रहा था. स्थानीय ग्रामीण एवं रैयतदार शुक्रवार को इसके विरोध में पर उतर आये. यहां ग्रामीणों में काफी असंतोष है. वे जमकर जमीन अधिग्रहण का विरोध कर रहे थे. काफी समझाने के बाद भी ग्रामीण शांत नहीं हुए. उसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों पर लाठीचार्ज कर दिया. इसके विरोध में ग्रामीण भी पारंपरिक हथियार के साथ उतर आये थे. ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने उपायुक्त को भी जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया से अवगत कराया था, लेकिन उस पर ध्यान नहीं दिया गया और निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया. फिलहाल ग्रामीणों ने कार्य बंद कराय दिया है.
एक सप्ताह पूर्व कार्य प्रारंभ कराया गया है
जानकारी के अनुसार सरायकेला अंचल अंतर्गत तितिरबिला गांव से नया पुल होते हुए ओड़िशा के तिरिंग बॉर्डर भाया राजनगर सड़क निर्माण को लेकर प्रशासन द्वारा एक सप्ताह पूर्व से कार्य प्रारंभ कराया गया है. इसके लिए तितिरबिला गांव में लगभग 20 रैयतदारों की जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है. इससे ग्रामीणों में आक्रोश है.
पदाधिकारियों ने समझाने-बुझाने का प्रयास किया
शुक्रवार की सुबह सरायकेला एसडीओ सुनील कुमार प्रजापति, अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह समेत सशस्त्र बल सड़क निर्माण कार्य कराने के लिए पहुंचे. इसका स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध किया. इस दौरान ग्रामीणों को पदाधिकारियों ने समझाने-बुझाने का प्रयास किया. लेकिन उग्र ग्रामीण शांत नहीं हुए. इसके बाद ग्रामीणों पर पुलिस ने लाठियां बरसायी. इसके विरोध में इधर ग्रामीण भी पारंपरिक हथियार लेकर उतर आये थे. गांव के मुंडा महेंद्र हेंब्रम ने बताया कि बिना ग्रामसभा की अनुमति के सड़क निर्माण और जमीन अधिग्रहण किया जा रहा था जिसका विरोध किया जा रहा है. इससे पूर्व सरायकेला उपायुक्त के समक्ष भी विरोध दर्ज कराया जा चुका है. बावजूद इस पर ध्यान नहीं दिया गया. इस संबंध में प्रशासनिक पदाधिकारी फिलहाल कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं. जमीन अधिग्रहण का विरोध करते हुए ग्रामीणों ने फिलहाल काम बंद करवा दिया है.
इसे भी पढ़ें–चांडिल : बालू लदे ट्रैक्टर ने बाइक सवार को कुचला, तीन घायल, एक गंभीर
[wpse_comments_template]