Patna: राजधानी पटना में एक फ्लैट से पुलिस अधिकारी के बेटे की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. घटना शनिवार की शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के एजी कॉलोनी की है. बताया जाता है कि पुलिस अधिकारी के बेटे के घर में देर रात शराब पार्टी हुई थी. इसमें कई लोग शामिल थे. वहीं पुलिस अधिकारी के बेटे का शव बरामद किया गया. पटना पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि पार्टी के दौरान विवाद में उसकी हत्या की गई. पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक चीजें भी बरामद की हैं. पुलिस की मानें तो पार्टी के दौरान कोई युवती भी थी. वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और मौके से आपत्तिजनक सामानों को जब्त करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीआईएमएस भेज दिया.
फ्लैट में बाहर से ताला लगा हुआ था
डीएसपी सचिवालय साकेत कुमार ने बताया कि शनिवार सुबह को पुलिस को सूचना मिली कि एजी कॉलोनी मार्केट के पास एक मकान में शव मिला है. उसके सत्यापन के लिए जब पुलिस पहुंची तो देखा कि एक फ्लैट था. उसमें बाहर से ताला लगा हुआ था. जब ताला तोड़ा गया तो अंदर में एक शव पड़ा हुआ था. शुरुआती जांच में ऐसा लगा रहा है कि रात में यहां कुछ लोगों ने मिलकर शराब पार्टी की होगू. उनमें किसी बात को लेकर विवाद हुआ होगा. इसी मामले में हत्या हुई होगी. डीएसपी ने बताया कि हमलोग हर एंगल से जांच कर रहे हैं. जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें –टी 20 : अफगानिस्तान की न्यूजीलैंड पर 84 रन की सनसनीखेज जीत
[wpse_comments_template]