Hazaribagh : सदर अस्पताल में बनी पार्किंग पिछले दो साल से विवादों के कारण सुर्खियों में है. मंगलवार को संचालकों ने अस्पताल कैंपस में एंबुलेंस खड़ी करने के लिए नगर निगम की आड़ में प्रति माह 1500 रुपये मांगने का आरोप लगाया था. ऐसा नहीं करने पर एंबुलेंस खड़ी नहीं करने देने धमकी भी दी जा रही थी. इसको लेकर बुधवार को भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद सदर अस्पताल पहुंच कर एंबुलेंस संचालक एवं मरीज के परिजनों को परिसर में वाहन पार्क करने का शुल्क हटवाने का आश्वासन दिया. इसके बाद वह नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल से मुलाकात कर शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज परिसर में लगने वाले पार्किंग शुल्क को लेकर ज्ञापन सौंपा. इस संबंध में प्रसाद ने बताया कि नगर आयुक्त ने आश्वासन दिया है कि संबंधित एजेंसी से तत्काल जांच के बाद शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज परिसर में खड़े होने वाले सभी वाहनों का शुल्क हटाने का काम किया जाएगा. प्रसाद ने कहा कि निजी एंबुलेंस संचालकों ने मंगलवार को कार्यालय आकर पार्किग शुल्क के संदर्भ में जानकारी दी थी. इसके बाद हमने जनहित में नगर आयुक्त से बात की. उन्होंने पार्किंग शुल्क हटाने का आश्वासन दिया है. मौके पर मनोज श्रीवास्तव, प्रकाश झा, सुरेंद्र सिंह, राजेश यादव, चंदन सिंह, राजा, भास्कर सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें –लातेहार : जंगल की घेराबंदी करने के विरोध में एकजुट हुए ग्रामीण, शनिवार को होगा वन विभाग का घेराव
[wpse_comments_template]