Hussainabad (Palamu) : हुसैनाबाद थाना में नव पदस्थापित थाना प्रभारी रामाशंकर पटेल ने अपना योगदान दे दिया है. उन्होंने निवर्तमान थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह से प्रभार लिया. प्रभार लेने के बाद उन्होंने थाना परिसर का निरीक्षण किया और थाने में पदस्थापित पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त किया. प्रभार लेने के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. साथ ही उनकी कोशिश पुलिस और पब्लिक के बीच मैत्री भाव पैदा कर बेहतर और भय मुक्त वातावरण तैयार करने की होगी. इस कार्य में उन्होंने तमाम थाना क्षेत्र वासियों से सहयोग की अपील की है. उन्होंने वाहन चेकिंग अभियान को नियमित रूप से चलाने की बात कही. उन्होंने लोगों से अपील की कि वेअपनी समस्यों को लेकर सीधे संपर्क कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें –Chaibasa : नाला का पानी पीने एवं नहाने के लिए विवश – महेन्द्र जामुदा
[wpse_comments_template]