Ranchi : जॉर्डन के अमान में आयोजित अंडर-17 सब जूनियर एशिसन कुश्ती चैंपियनशिप में झारखंड के विकास कच्छप ने भारत को कांस्य पदक दिलाया. इसी के साथ विकास अंडर-17 अंतरराष्ट्रीय कुश्ती में पदक जीतने वाले झारखंड के पहले खिलाड़ी बन गये. विकास ने कोरिया के पहलवान को एकतरफा मुकाबले में 8-0 से हराया. विकास की मां सुखमनी तिर्की ने अपने बच्चे की सफलता का श्रेय सरकार और उनके कोच बबलू व राजीव को दिया. उन्होंने कहा कि सरकार के सहयोग की वजह से ही उनके बेटे ने यह मुकाम हासिल किया है. उन्होंने बताया कि वो बेड़ो की रहने वाली है. उनके चार बच्चे हैं. विकास सबसे छोटा है. विकास के पिता के गुजर जाने के बाद बच्चों के लालन-पालन में परेशानी हो रही थी. इसलिए 2007 में वो रांची आयी. यहां हॉकी स्टेडियम में उन्होंने साफ-सफाई का काम शुरू किया. कुछ दिनों तक वो अपने बच्चों के साथ स्टेडियम में ही रहीं. इसके बाद मोरहाबादी में ही रूम लेकर अपने बच्चों को पढ़ाया. विकास की मां ने बताया कि अभी भी वो स्टेडियम में ही काम करती हैं.
पहले ट्रायल में ही हो गया था विकास का सेलेक्शन
कोच राजीव ने बताया कि सुखमनी तिर्की ने भोला सिंह की मदद से साल 2016 में विकास को खेलगांव में चल रहे ट्रायल में भेजा था. परफॉर्मेंस के बेसिस पर विकास का सेलेक्शन झारखंड राज्य खेलकूद प्रोत्साहन सोसाइटी (जेएसएसपीस) में हो गया.. उस समय भोला सिंह कोच थे. सेलेक्शन के बाद छह महीने तक विकास समेत अन्य बच्चे, जिनका सेलेक्शन हुआ था, सभी की कन्डिशनिंग करायी गयी. इसके बाद प्रतिभा के आधार पर विकास को कुश्ति में भेजा गया. जहां बबलू और राजीव ने विकास को ट्रेनिंग दी. जेएसएसपीएस में चयन होने के बाद उसके रहने, खाने-पीने और प्रशिक्षण की सारी जिम्मेदारी सरकार ने उठायी. कोच राजीव ने बताया कि विकास शुरू से ही काफी मेहनती था. खेल में भी उसकी काफी रुचि थी.
विकास की सफलता पर दिग्गजों ने दी बधाई
बता दें कि दिल्ली के आईजी स्टेडियम में आयोजित भारतीय कुश्ती टीम के चयन ट्रायल में विकास ने 48 केजी भार वर्ग में प्रथम स्थान पर रहकर भारतीय कुश्ती टीम में अपना स्थान पक्का किया था. वह जेएसएसपीएस के प्रशिक्षु है. विकास की इस उपलब्धि पर झारखंड राज्य कुश्ती संघ के अध्यक्ष जीशान कमर , अभिभावक-के रवि कुमार, झारखंड के खेल निदेशक सुशांत गौरव, भोलानाथ सिंह, महासचिव-रजनीश कुमार, जेएसएसपीएस सीईओ जीके राठौर, विजय शंकर सिंह कोषाध्यक्ष बबलू कुमार, खेल उप निदेशक राज किशोर खाखा , सीनियर प्रशिक्षक राजीव रंजन भीम व झारखंड खेल विभाग के पदाधिकारीयों ने बधाई दी है.
[wpse_comments_template]