सेक्टर 4 सिटी सेंटर व कोचिंग संस्थानों के समीप चला अभियान
Bokaro : बोकारो के सेक्टर 4 सिटी सेंटर व कोचिंग संस्थानों के आसपास जिला प्रशासन की टीम ने कोटपा कानून उल्लघंग के खिलाफ छापेमारी की. बुधवार की देर रात चलाए गए इस अभियान में नशीले पदार्थों की बिक्री की आशंका में 86 दुकानों की जांच की गई. 17 लोगों को सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करते हुए पकड़ा गया. कोटपा कानून-2003 के उल्लंघन के आरोप में लोगों से 2170 रुपये जुर्माना वसूला गया. जिला परामर्शी मो. असलम ने बताया कोचिंगं सेंटरों की 100 गज की परिधि में आनेवाले दुकानदारों को दुकानों में तंबाकू उत्पाद व मादक पदार्थ की बिक्री नहीं करने का सुझाव दिया. इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की हिदायत भी दी.
उन्होंने कहा कि ग्लोबल यूथ सर्वे 2019 के अनुसार, 13 से 15 वर्ष के 5.1 प्रतिशत बच्चे तंबाकू का सेवन करते हैं. उन्होंने अभिभावकों व शिक्षकों से अपील की कि सप्ताह में कम से कम एक बार बच्चों के बैग की जांच अवश्य करें, जिससे यह पता चल सके कि बैग में कोई तंबाकू उत्पाद व मादक पदार्थ तो नहीं है. छापेमारी अभियान में स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि जिला परामर्शी मो. असलम व सेक्टर 4 थाना की पुलिस शामिल थी.
यह भी पढ़ें : सपा सांसद ने संसद से सेंगोल हटाने की मांग की, डीएमके भी साथ आयी, भाजपा ने भारतीय संस्कृति का अपमान करार दिया
[wpse_comments_template]