Jamshedpur (Anand Mishra) : अर्का जैन यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ फार्मेसी की छात्रा रही शारदा मुखर्जी और छात्र रहे मनीष यादव ने य़ूनिवर्सिटी की उपलब्धियों में एक और मील का पत्थर जोड़ दिया है. शारदा मुखर्जी 2019-2023 के छात्रा रही हैं. उन्होंने एनआईपीईआरजेईई की परीक्षा में (एमएस, एम.फार्म, एमबीए में प्रवेश के लिए) 596वां रैंक हासिल किया है. इसी सत्र के छात्र रहे मनीष यादव ने एम.टेक मेडिकल डिवाइस विषय में 94 रैंक और एमएस, एम.फार्म, एमबीए प्रवेश परीक्षा में 1178वां रैंक हासिल किया है.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : सोलर ऊर्जा से बिजली खपत कम करेगा मेघाहातुबुरु प्रबंधन
यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने पूर्व विद्यार्थियों को बधाई दी
यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने अपने इन दोनों पूर्व विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. यूनिवर्सिटी के निदेशक सह रजिस्ट्रार डॉ अमित श्रीवास्तव ने कहा है कि हम अपने छात्रों को जीवन भर सीखने की प्रक्रिया के दर्शन में विश्वास करने के लिए शिक्षित करते हैं.
[wpse_comments_template]