Garhwa: मनरेगा कर्मियों के सामूहिक अवकाश पर चले जाने के कारण प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा से संबंधित चल रहे सभी विकास कार्य बाधित हो गये हैं. मनरेगा से संबंधित बीपीओ, जेई, पंचायत सचिव आदि के चेंबर में ताला बंद पड़ा देख दूर दराज से आए लाभुक मायूस होकर लौट गए. मनरेगा संबंधित पदाधिकारी के चले जाने से एमबी बुक, एमबी लॉगिन करना आदि सारे कार्य बाधित पड़ गए हैं. विदित हो कि झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ के तत्वावधान में सेवा स्थाईकरण एवं वेतनमान मांग की पूर्ति के लिए दो जुलाई को वादा निभाओ कार्यक्रम के तहत पदयात्रा एवं मुख्यमंत्री का आवास घेराव के लिए सभी मनरेगा कर्मी सामूहिक अवकाश पर रांची चले गए हैं. जिसके कारण 2 जुलाई को प्रखंड कार्यालय में मनरेगा से संबंधित सभी विकास कार्य बाधित रहा.
इसे भी पढ़ें – Jamshedpur : कदमा में शराब दुकान में डकैती, 1.20 लाख नकद व महंगी शराब ले गए डकैत
[wpse_comments_template]