Ranchi: धनबाद के दिवंगत जज उत्तम आनंद हत्याकांड के दोषियों लखन वर्मा और राहुल वर्मा की क्रिमिनल अपील पर झारखंड हाईकोर्ट में 4 सप्ताह बाद अंतिम सुनवाई होगी. मंगलवार को हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस अम्बुज नाथ और जस्टिस रत्नाकर भेंगरा की डबल बेंच में दोनों दोषियों की याचिका पर सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान प्रार्थियों की ओर से अधिवक्ता सब्यसांची ने बहस की. दरअसल झारखंड में धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम उत्तम आनंद की हत्या मामले में धनबाद सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने 22 जुलाई ऑटो चालक लखन वर्मा और उसके सहयोगी राहुल को को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. सीबीआई कोर्ट ने दोनों पर 25-25 हजार रूपए का जुर्माना भी लगाया गया है. सीबीआई कोर्ट के इस आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है.
इसे भी पढ़ें – हाईकोर्ट ने कहा- जहां खुलेआम बिक रहा मांस वहां के थाना प्रभारी पर कार्रवाई करें
[wpse_comments_template]