Dhanbad : धनबाद में एयरपोर्ट निर्माण की मांग को लेकर सांसद ढुल्लू महतो ने मंगलवार को नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू से दिल्ली में मुलाकात की. उन्हें ज्ञापन भी सौंपा. ढुल्लू महतो ने कहा कि धनबाद में आईआईटी-आईएसएम, बीसीसीएल, सिंफर, बीआईटी सिंदरी समेत कई प्रतिष्ठित संस्थान हैं. वहां एयरपोर्ट बनने से वैज्ञानिकों, विशेषज्ञ शिक्षकों, डॉक्टरों आदि के आने-जाने में सहूलियत होगी. वहीं, धनबाद सहित आसपास के कई जिले के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा. धनबाद के व्यवसायियों के व्यवसाय में सुगमता आएगी और लोगों के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे. मंत्री ने इस दिशा पहल करने का भरोसा दिया.
यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट ने कहा- जहां खुलेआम बिक रहा मांस वहां के थाना प्रभारी पर कार्रवाई करें
[wpse_comments_template]