डीपीएस बोकारो में योगासन तकनीकी प्रशिक्षण का समापन
Bokaro : बोकारो जिला योगासना स्पोर्ट एसोसिएशन की ओर से डीपीएस बोकारो में योगासन पर दो दिवसीय तकनीकी प्रशिक्षण का समापन रविवार को हुआ. समापन समारोह का उद्घाटन एसोसिएशन के अध्यक्ष व डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ. एएस गंगवार ने किया. योग की महत्ता पर प्रकाश डालतें हुए उन्होंने कहा कि योग शरीर, मन व आत्मा को एक-दूसरे से जोड़ने की भारत की सनातन व प्राचीन विद्या है. नियमित योगासन के बहुरत सारे फायदे हैं. दो दिनों तक चले प्रशिक्षण में डीपीएस बोकारो सहित शहर के विभिन्न विद्यालयों के करीब 125 छात्र-छात्राओं को योगासन के गुर सिखाए गए. कार्यक्रम में बतौर रिसोर्स पर्सन झारखंड योग-रत्न से सम्मानित अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक विकास गोप व शंकर राणा ने बच्चों को योगासनों से संबंधित सैद्धांतिक व व्यावहारिक पहलुओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी. इस अवसर पर वरीय उपप्राचार्य अंजनी भूषण, खेल शिक्षक ब्रजेश कुमार सिंह, निभा कुमारी, प्रशासक राजन सिंह सहित विद्यालयों के क्रीडा शिक्षक व बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : नोबेल पुरस्कार न भी मिला होता, तो भी मैं नहीं सोचता कि जीवन व्यर्थ हो गया : अमर्त्य सेन
[wpse_comments_template]