Ranchi : होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार के जेलर को सस्पेंड कर दिया गया है. बुधवार को जेल आईजी ने जेलर मो मुस्तकीम अंसारी को सस्पेंड कर दिया. सस्पेंड करने के पीछे की वजह कार्य में लापरवाही और बिना सूचना के गायब रहना बताया जा रहा है. गौरतलब है कि जेलर मो मुस्तकीम अंसारी विभाग को बिना कोई नोटिस दिये पंद्रह से बीस दिनों तक ड्यूटी से गायब थे. विभाग द्वारा जब यह बात आईजी के पास पहुंची तो उन्होंने जेलर मो मुस्तकीम अंसारी को सस्पेंड कर दिया. मुस्तकीम के निलंबन के बाद सहायक जेलर देवनाथ राम को जेलर का प्रभार सौंप दिया गया है. इससे पहले दिसंबर 2023 में धनबाद जेल में अमन सिंह की हत्या के मामले में भी मो मुस्तकीम अंसारी को सस्पेंड कर दिया गया था.
होटवार जेल में बंद हैं बड़े नेता व अधिकारी
वर्तमान में रांची के होटवार जेल में पूर्व मंत्री आलमगीर आलम, रांची के पूर्व उपायुक्त आईएएस छवि रंजन, नेताओं व नौकरशाहों का करीबी प्रेम प्रकाश, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पूर्व खान एवं भूतत्व विभाग की सचिव पूजा सिंघल (रिम्स में इलाजरत), पूर्व मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम, पूर्व मंत्री आलमगीर आलम का निजी सचिव संजीव लाल, बरहेट विधानसभा क्षेत्र का विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के अलावा करीब दर्जनभर बड़े जमीन कारोबारी, पत्थर व कोयला कारोबारी, शराब कारोबारी जेल में बंद हैं. कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी जमानत पर जेल से बाहर आये हैं.