Kiriburu (Shailesh Singh) : समान कार्य का समान वेतन सेल प्रबंधन से लेना है तो सभी ठेका मजदूरों को सही से ड्यूटी करनी होगी, तभी सेल प्रबंधन समान कार्य का समान वेतन देने पर बाध्य होगा. यह बात झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडे ने रेलवे मार्केट स्थित झारखंड मजदूर संघर्ष संघ कार्यालय में ठेका मजदूरों से कहीं. पांडे ने कहा कि सेल के सिविल विभाग में सेल के ठेकेदारों द्वारा ठेका मजदूरों का शोषण किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : बारिश कम होने से दलहन व तिलहन की खेती करेंगे किसान
भारत सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी दर 522 रुपए है, परन्तु सेल के ठेकेदारों द्वारा ठेका मजदूरों को मात्र 200 रुपए ही मजदूरी दी जा रही है. इस शोषण के खिलाफ अगर ठेका मजदूर ठेकेदार के खिलाफ आवाज उठाते हैं तो मजदूरों को काम से निकाल दिया जाता है. मजदूरों का शोषण बिना सेल प्रबंधन की मिलीभगत से संभव नहीं है. कहीं न कहीं सेल भी दोषी है. सेल प्रबंधन मजदूरों का शोषण करना बंद करें अन्यथा झारखंड मजदूर संघर्ष संघ इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर जोरदार आंदोलन के लिये बाध्य होगी.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : घर का ताला तोड़ बाइक समेत जेवरात की चोरी
[wpse_comments_template]