दंगाई अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमला कर रहे हैं. उपद्रवियों की भीड़ चुन-चुनकर हिंदुओं के घरों में आग लगा रही है. दुकानें लूटी जा रही हैं.
Dhaka : बांग्लादेश में हिंसा और आगजनी की घटनाएं बढ़ गयी हैं. दंगाई अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमला कर रहे हैं. उपद्रवियों की भीड़ चुन-चुनकर हिंदुओं के घरों में आग लगा रही है. दुकानें लूटी जा रही हैं. दंगाइयों ने तोड़फोड़ करने के बाद बांग्लादेश के मेहरपुर इस्कॉन मंदिर को आग के हवाले कर दिया है.
Bangladesh: At least six police stations vandalised, set on fire by miscreants in Chittagong
Read @ANI Story | https://t.co/DNWT3Y8PNx#Bangladesh #Chittagong #policestation pic.twitter.com/PnDUwgqZVS
— ANI Digital (@ani_digital) August 6, 2024
27 जिलों में हिंदुओं के घरों और दुकानों को लूटा गया है
बांग्लादेशी मीडिया द डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार 27 जिलों में हिंदुओं के घरों और दुकानों को लूटा गया है. मंदिरों पर भी हमले हो हैं. रिपोर्ट के अनुसार दंगाइयों ने लालमोनिरहाट सदर उपजिले में धार्मिक कार्यों से जुड़े पूजा समिति के सचिव प्रदीप चंद्र रॉय के घर में घुस कर तोड़फोड़ और लूटपाट की.
हमलों की वजह से हिंदू डर के साये में रह रहे हैं
मीडिया के अनुसार पंचगढ़ में कई हिंदुओं के घरों में तोड़फोड़ और लूटपाट हुई है. हिंदुओं को घरों से निकालकर मारपीट की जा रही है. हमलों की वजह से हिंदू डर के साये में रह रहे हैं. बताया जा रहा है कि दिनाजपुर कस्बे और दूसरे उपजिलों में 10 हिंदुओं के घरों पर हमला हुआ है. कस्बे के रेलबाजारहाट में एक मंदिर में भी तोड़फोड़ की खबर हैय ओइक्या परिषद के महासचिव मोनिंद्र कुमार नाथ का कहना है कि बांग्लादेश के हर जिले में हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं.
कालीगंज के चंद्रपुर गांव में चार हिंदू परिवारों के घरों में लूटपाट
बांग्लादेश हिंदू-बुद्ध ईसाई परिषद के महासचिव उत्तम कुमार रॉय के अनुसार खानसामा उपजिले में तीन हिंदुओं के घरों पर हमला हुआ है. लक्ष्मीपुर के गौतम मजूमदार ने जानकारी दी कि शाम साढ़े सात बजे 200-300 से ज्यादा हमलावरों ने उनके दो मंजिले भवन को आग के हवाले कर दिया. कालीगंज उपजिला के चंद्रपुर गांव में चार हिंदू परिवारों के घरों में लूटपाट की गयी है. हातिबंधा उपजिला के पुरबो सरदुबी गांव में 12 हिंदुओं के घरों में आग के हवाले कर दिया गया है.