Akshay Choubey
Topchanchi : धनबाद शहर से करीब 30 किलोमीटर दूरी पर स्थित तोपचांची झील अपनी प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण के लिए जानी जाती है. अब इसे झारखंड के खूबसूरत पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की तैयारी है. 15 नवंबर को तोपचांची झील 100 वर्ष की हो जाएगी. इस अवसर पर सरकार व जिला प्रशासन की मदद से झील को नई सौगात मिलेगी. पर्यटन का सौंदर्यीकरण कर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए डीपीआर तैयार की जा रही है. सौंदर्यीकरण में यहां पार्क, रिजॉर्ट, सड़कें, स्ट्रीट लाइट, गेट, दुकानें आदि का निर्माण होगा. इससे पर्यटकों को सुविधाएं तो मिलेंगी ही, स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे. झील में बिरसा मुंडा, पंडित जवाहरलाल नेहरू व बिनोद बिहारी महतो की प्रतिमा स्थापित की जाएगी. यह जानकारी रविवार को झील का निरीक्षण करने आए टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो व धनबाद के नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने दी.
मथुरा महतो ने कहा कि तोपचांची झील झारखंड की धरोहर है. झील के 100 साल पूरे होने को हैँ. इस उपलक्ष्य में झील में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसे लेकर धनबाद उपायुक्त व संबंधित विभाग के अधिकारियों से वार्ता हुई है. झील में दूसरे प्रांतों से पर्यटक आते हैं, लेकिन सुविधाओं की घोर कमी के कारण निराश होना पड़ता है. झील का सौंदर्यकरण होने से काफी संख्या में पर्यटक झील पहुंचेंगे. आने वाले समय में तोपचांची झील का कायाकल्प होगा. झील के सौंदर्यीकरण के लिए झारखंड सरकार राशि देगी.
देश की 75 वाटर सप्लाई धरोहरों में शामिल है ताेपचांची झील
नगर आयुक्त सह झमाडा के एमडी रविराज शर्मा ने बताया कि तोपचांची झील देश की 75 वाटर सप्लाई धरोहरों में शामिल है. झील के सौंदर्यीकरण के लिए डीपीआर तैयार की जा रही है. सैलानियों का ध्यान रख झील के पास पार्क, रिजॉर्ट, सड़कें, स्ट्रीट लाइट आदि की व्यवस्था की जाएगी. झमाडा के पास फंड नहीं होने के कारण झील का सौंदर्यीकरण नहीं किया जा सका, लेकिन अब माडा के पास फंड है. झील का सौंदर्यीकरण जल्द ही शुरू होगा. मौके पर विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी, तोपचांची प्रमुख आनंद महतो, तोपचांची अंचलाधिकारी डॉ संजय कुमार सिंह, तोपचांची प्रखंड विकास पदाधिकारी फणीश्वर रजवार, तोपचांची थाना प्रभारी डोमन रजक सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
[wpse_comments_template]