Sahibganj : रेलवे ने साहिबगंज को दो एक्सपेस-मेल ट्रेनों का तोहफा दिया है. साहिबगंज-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का गुरुवार को शुभारंभ हुआ. वहीं, अगरतला-आनंद विहार तेजस राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर ठहराव भी शुरू किया गया. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव व गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दोनों ट्रेनों का शुभारंभ किया. इस मौके पर साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर राजमहल विधायक अनंत ओझा व मालदा डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. अगरतला-आनंदविहार तेजस राजधानी एक्सप्रेस का साहिबगंज स्टेशन पर दो मिनट ठहराव के बाद दिल्ली के रवाना किया गया. वहीं, ट्रेन नंबर 13428 साहिबगंज-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस साहिबगंज रेलवे स्टेशन से सुबह 5.20 बजे नियमित रूप से हावड़ा के लिए चलेगी और दोपहर 12.35 बजे हावड़ा पहुंचेगी. इस ट्रेन का ठहराव सकरीगली, तीनपहाड़, बड़हरवा, पाकुड़, रामपुरहाट, बोलपुर, शांतिनिकेतन, बर्द्धमान,बंडल स्टेशनों पर होगा. उधर से ट्रेन नंबर 13427 दोपहर 01.45 बजे हावड़ा से खुलेगी.
अगरतला-आनंद विहार तेजस राजधानी का साहिबगंज स्टेशन पर ठहराव व साहिबगंज-हावड़ा इंटरसिटी स्टेशन का परिचालन शुरू होने पर राजमहल विधायक अनन्त ओझा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश रेलवे के क्षेत्र में प्रगति का नया अध्याय लिख रहा है. आज का दिन साहिगंज के लिए भी स्वर्णिम है. दो एक्सप्रेस व सुपरफास्ट मेल ट्रेन शुभारंभ होने से जिले के लोगों को काफी सुविधा होगी.
यह भी पढ़ें : फर्जी अकाउंट में डालने के लिए केंद्र सरकार नहीं देगी पैसा : भाजपा
[wpse_comments_template]