Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला प्रखंड क्षेत्र में पांच स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन चार माह पूर्व बनकर तैयार हो गया है. लेकिन एक भी गांव में स्वास्थ्य उपकेंद्र पर सेवा बहाल नहीं होने से ग्रामीणों में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है. बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन का स्थानांतरण संवेदक द्वारा विभाग को कर दिया गया है. सेवा शुरू नहीं होने के संबंध में सोमवार को अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आर एन सोरेन से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि सलबनी, चंद्ररेखा, बुरुडीह, दीघा एवं वनबेड़ा गांव में स्वास्थ्य उपकेंद्र बनकर तैयार है पर विद्युत सेवा बहाल नहीं होने के कारण शुरू नहीं हो पा रहा है. विद्युत विभाग को चार माह पहले ही विद्युत संयोजन के लिए आवेदन दिया गया है. परंतु अब तक विद्युत संयोजन नहीं हो पाया है. इसके कारण इसे शुरू करने में परेशानी हो रही है. विद्युत संयोजन होने के साथ ही लोगों को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराई जाएगी.
इसे भी पढ़ें : धनबाद : सरकारी एंबुलेंस चालक आज रात 8 बजे से हड़ताल पर जाएंगे
[wpse_comments_template]