Ghatshila (Rajesh Chowbey) : चुनाव आचार संहिता लागू होते ही गालूडीह थाना क्षेत्र के केसरपुर चेक पोस्ट पर गुरुवार को वाहन जांच के दौरान तीन पिकअप वैन से 5 लाख 85 हजार रुपये जब्त किये गये. तीनों वाहन प. बंगाल से आ रहे थे. गाड़ी संख्या जेएच05डीसी 5692 से 2.39 लाख, जेएच05 एयू 1797 से 1.10 लाख, तथा डब्लूबी 67 ए 1248 में 2.36 लाख रुपये मिले. जांच टीम में एएसआई जितेन्द्र कुमार, मजिस्ट्रेट कुणाल कुमार सहित पुलिस टीम उपस्थित थी.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : राम मड़ैया बस्ती में आदित्यपुर पुलिस ने छापेमारी कर 70 लीटर शराब जब्त किया, भोलू लोहार को भेजा जेल
जब्त रकम की सूचना गालूडीह थाना प्रभारी सहित एसडीओ और एसटीएफ की टीम को दे दी गई है. गाड़ी चालक श्रीकांत जाना ने बताया कि वह बांदवान में मुर्गी बेच कर कर बहरागोड़ा जा रहे थे. उनके पास 2.39 लाख रुपये थे. अन्य चालक उदय दे और प्रशांत नसीम बक्श ने बताया कि वह बांदवान से चाकुलिया साबुन लेने जा रहे थे. उदय दे के पास 1.10 लाख और प्रशांत के पास 2.36 लाख रुपये थे.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : आदित्यपुर पुलिस ने 4 फरार वारंटी को अभियान चलाकर भेजा जेल
[wpse_comments_template]